Authors
Claim
दक्षिण भारत के लोगों ने भाजपाइयों को पीटा.
Fact
नहीं, वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ भाजपा के प्रचार वाहन पर बैठे लोगों पर हमला करती दिख रही है. वीडियो को दक्षिण भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो दक्षिण भारत का नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के हुगली का है.
वायरल वीडियो क़रीब 1 मिनट 50 सेकेंड का है, जिसमें भीड़ एक ई-रिक्शा में बैठे लोगों पर हमला करती दिख रही है. ई-रिक्शा पर भाजपा के झंडे और लाउडस्पीकर भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा, लाउडस्पीकर से बांग्ला भाषा में हो रही नारेबाजी भी सुनाई दे रही है. इस दौरान भीड़ ई-रिक्शा में बैठे लोगों पर लाठी-डंडे से हमला करती भी दिखाई दे रही है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ है “दक्षिण भारत के लोग काफी पढ़े-लिखे और समझदार हैं। मैं इस बात की निंदा करता हूं कि वह भाजपाइयों को पीट रहे हैं. एक्स पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।
Fact Check/ Verification
Newschecker ने सबसे पहले वायरल वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर 6 अगस्त 2022 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के हुगली में भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इस दौरान एक टीएमसी नेता को भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला करते हुए भी देखा गया था. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी उक्त टीएमसी नेता पर हाथ उठाया था.
संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें ईटीवी भारत की वेबसाइट पर 5 अगस्त 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार, 5 अगस्त 2022 को हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक असित मजुमदार और उनके समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया था. हालांकि, तृणमूल विधायक ने इसको नकारते हुए कहा था कि पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आकर हमें बचाया.
रिपोर्ट में मौजूद विधायक असित मजुमदार के बयान के अनुसार, वे कोलकाता से विधानसभा की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में भाग लेकर आ रहे थे. जब वे शहर में प्रवेश करने लगे तो उन्हें भारी जाम मिला. इसी दौरान 25-30 भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और उनके एवं पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला भी किया, लेकिन वहां हो रही टीएमसी महिला समिति की मीटिंग में मौजूद लोगों को जब पता चला तो वे लोग आए और टीएमसी विधायक को बचाया.
हालांकि, भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के इस दावे का खंडन करते हुए कहा था कि विधायक और उसके समर्थकों ने बिना किसी उकसावे के उन लोगों पर हमला किया था.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो दक्षिण भारत के किसी राज्य का नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का है.
Result: False
Our Sources
Video Report Published by TOI on 6th Aug 2022
Article Published by ETV BHARAT on 5th August 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z