सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठाती और शराब पीकर यात्रा कर रहे लोगों द्वारा खड़ी की जा रही समस्या की शिकायत कर रही है. इस वीडियो को हालिया घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना है. रेलवे पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में भी लिया था.
वायरल वीडियो करीब 1 मिनट 47 का है, जिसमें एक महिला यह कहती हुई सुनाई दे रहे हैं कि “मैं रात के एक बजे जयपुर से श्रीगंगानगर ट्रेवल कर रही हूं. मेरी बोगी में कुछ लोग शराब पीकर गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं, लेकिन एक भी पुलिसवाला मौजूद नहीं है. शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई”.
वीडियो को हालिया दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “रेलवे में महिला सुरक्षा पर सवाल उठते हैं. हाल ही में एक महिला यात्री ने सेकंड एसी कोच में यात्रा करते समय मनचलों द्वारा छेड़छाड़ का सामना किया. महिला ने इस घटना का वीडियो बनाकर साझा किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कितनी गंभीर है”.

इसके अलावा, इसी तरह के कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Fact Check/ Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए उसके कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमने पाया कि आम आदमी पार्टी की राजस्थान ईकाई की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष गायत्री बिश्नोई ने 20 नवंबर, 2023 को यह वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था.

गायत्री बिश्नोई ने इस वीडियो में अपने साथ ट्रेन में हुई आपबीती बताई थी. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “बड़ी हैरानी की बात है, रात को 1 बजे ट्रेन में कुछ बदमाश खुलेआम नशे का सेवन कर, गंदी गालियों से यात्रियों को परेशान कर रहे है, मैंने complain करने की कोशिश की तो पाया की पूरी ट्रेन में एक भी आरपीएफ़/जीआरपीएफ तैनात नहीं है. मेरे टीटी द्वारा complain करने पर 1 घंटे बाद पुलिस आती है. इसी बीच बदमाश मुझे धमकियाँ दे रहे होते है. वो तो सहायक passengers की मदद से में पूरे मामले में पुलिस के आने तक डटी रही. पर यदि इस 1 घंटे के दौरान कोई दुर्घटना घट जाती तो उसका ज़िम्मेदार कौन होता?”
इसी पोस्ट के रिप्लाई सेक्शन में हमें उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 21 नवंबर 2023 को किया गया रिप्लाई भी मिला. रिप्लाई में रेलवे ने लिखा था, “दिनांक 20.11.2023 को गाड़ी नंबर 22997 श्री गंगानगर एक्स के कोच संख्या HA-1 मे कुछ व्यक्तियों के न्यूसेंस करने की सूचना प्राप्त हुई. अगला स्टेशन आने पर रेसुब डेगाना द्वारा कंप्लेंट को अटेंड कर, त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त कोच मे न्यूसेंस करने वाले 03 व्यक्तियों को पकड़ कर कानूनी कार्यवाही कर दी गई है”.

इसके अलावा, हमें गायत्री बिश्नोई द्वारा 20 नवंबर 2023 को किया गया एक पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में घटित घटना और आरपीएफ द्वारा की गई कार्रवाई का ज़िक्र था.

हमने अपनी जांच में गायत्री बिश्नोई से भी संपर्क किया तो उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “यह वीडियो नवंबर 2023 का है. तब रेलवे ने इस मामले में कार्रवाई भी की थी”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि करीब डेढ़ वर्ष पुराना है.
Our Sources
Video Posted by Gayatri Bishnoi X account on 20th Nov 2023
Reply by North Western Railway X account on 21st Nov 2023
Telephonic Conversation with Gayatri Bishnoi
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z