Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.
CLAIM
लव जिहाद का निशाना बनी हिंदू लड़की
जिहाद का मजा
इस लडकी ने #हिन्दूओ को छोडकर #मुसलमान से शादी की #नतीजा आपके सामने @siyasingh727753 pic.twitter.com/EsgFfcSbQ3
— शानवी राठौड़ (@Rathoreshaanvi7) June 6, 2019
VERIFICATION
‘लव जिहाद’ वो मुद्दा जो हमेशा सुर्खियों में रहता है एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक जख्मी लड़की की फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये लड़की हिंदू है जिसने एक मुस्लिम से शादी की और अब उसकी हालत क्या हो गई है। इस पोस्ट को रितु राठौड़ ने शेयर किया है जिनकी ट्विटर को दी गई जानकारी के मुताबिक वो एक एक्टिविस्ट और टीवी डिबेटर हैं।
While many Musliem girls today want to marry Hindu Boys to live a dignified life & escape Triple Talaq, Halala etc…Hindu Girls are falling in trap of Islaaamic Love Jihad for this?
What is wrong with you stupid girls?
Wake up and be the shakti you are suppose to be! https://t.co/yp0gvudsU5— Ritu (
सत्यसाधक) (@RituRathaur) June 7, 2019
जिहाद का मजा
इस लडकी ने #हिन्दूओ को छोडकर #मुसलमान से शादी की #नतीजा आपके सामने @BoduBD4452 @Dr_Anubhav4u @Chandan94014075 @palamar0786 @renu_18 @_singh_adarsh
सुनो लड़कियो हम हिन्दू लड़के अभी जिंदा है मरे नही जो, आप इन कतुओ से शादी कर रही है उनसे तो लाख गुना अचे है। pic.twitter.com/WbtjKORo0E
— शिव राम भक्त Nikesh ( %F ) (@Nikesh__pareek) June 6, 2019
जिहाद का मजा
इस लडकी ने #हिन्दूओ को छोडकर #मुसलमान से शादी की #नतीजा आपके सामने
सभी हिंदू लड़कियों से मेरा विनम्र निवेदन है की
मुसलमानों से प्रेम प्रसंग ना करें और इनसे दुश्मन के भांति दूरी बनाकर रखें
#राष्ट्र_प्रथम
⚜ #post_by_anuj pic.twitter.com/hn0B9kDFaG
— ️SAMBIT PATRA ️ (@ANUJ_SANATANI) June 5, 2019
दरअसल शेयर की जा रही तस्वीर में दिख रही महिला न तो हिंदू हैं और न ही भारतीय। इस महिला का नाम हाजरा है और ये पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं। ये महिला तब सुर्खियों में आई थी जब इन्होंने अपने पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। पाकिस्तान के कई मीडिया चैनलों ने इस खबर को दिखाया था। Geo News ने आस्मा अज़ीज़ औऱ हाजरा पर एक स्टोरी भी की थी। ख़बर से जुड़ा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
TOOLS USED
- Tin Eye
- Google Search
- YouTube Search
RESULT: FAKE
Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.