कई मीडिया संस्थान तथा सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि मुंह खोलकर सो रही महिला के मुंह में सांप घुस गया.
News18 द्वारा प्रकाशित लेख को यहां देखा जा सकता है.
Times Now नवभारत द्वारा प्रकाशित लेख को यहां देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कौतूहल भरे ऐसे तमाम वीडियो शेयर किए जाते हैं जो या तो पुराने होते हैं या भ्रामक आशय में शेयर किए जाते हैं. इसी क्रम में महिला के मुंह से सांप निकालते हुए चिकित्साकर्मियों का एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मुंह खोलकर सो रही महिला के मुंह में सांप घुस गया.
Fact Check/Verification
मुंह खोलकर सो रही महिला के मुंह में सांप घुसने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल तथा Yandex पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो रूस का है तथा साल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

Metrópoles द्वारा 2 सितंबर, 2020, Yahoo News द्वारा 1 सितंबर, 2020 तथा India Times द्वारा 31 अगस्त, 2020 को प्रकाशित लेखों के माध्यम से हमें यह जानकारी मिली कि 4 फीट लंबा यह सांप Republic of Dagestan के Levashi में एक महिला के मुंह से निकाला गया था.
इसके अतिरिक्त हमें रूसी मीडिया संस्थान 5TV द्वारा 30 अगस्त, 2020 को वायरल वीडियो को लेकर प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ. लेख के अनुवादित वर्जन के अनुसार, यह वीडियो Republic of Dagestan के Levashi का ही है, जहां महिला के मुंह में सांप जैसा कोई जानवर या कीड़ा घुसने पर चिकित्साकर्मियों ने उसे बाहर निकाला था.

इसके अलावा, हमें साल 2020 में प्रकाशित कई अन्य यूट्यूब वीडियो भी प्राप्त हुए, जिनसे यह बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो पुराना है.
गौरतलब है कि यह दावा कई अन्य भाषाओं में भी वायरल हो रहा है. Newschecker ने पंजाबी भाषा में भी इस दावे का फैक्ट चेक किया है जिसे यहां पढ़ा जा सकता है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मुंह खोलकर सो रही महिला के मुंह में सांप घुसने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो साल 2020 के अगस्त महीने से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
Result: Missing Context
Our Sources
Media reports published in August-September 2020
YouTube videos published in August-September 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in