AI/Deepfake
पंजाब के खेतों में अजीबोगरीब सांप निकलने के दावे से शेयर हो रहा वीडियो AI जनरेटेड है
Claim
पंजाब के खेतों में अजीबोगरीब सांप निकले हैं।
Fact
पंजाब के खेतों में अजीबोगरीब सांप निकलने के दावे से शेयर हो रहा वीडियो AI जनरेटेड है।
जमीन पर रेंगते जींवों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया गया है कि पंजाब के खेतों में अजीबोगरीब सांप निकले हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट (आर्काइव) में एक वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें जमीन पर सांप जैसे जीव रेंगते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ वॉइस ओवर के जरिये दावा किया गया है कि यह वीडियो पंजाब के एक खेत का है, जहाँ से अजीबोगरीब सांप निकल आये हैं। वीडियो के साथ जुड़े वॉइस ओवर में एक महिला यह कहती सुनाई दे रही है कि, “पंजाब के किसानों ने गेहूं उगाने के लिए जब खेतों में खाद डाला तो खेत में से पौधों की जगह ये अजीबोगरीब सांप निकल आये।”
ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री बनते ही खरीदी 50 लाख की कार? जानें सच
Fact Check/Verification
इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘पंजाब के खेत से निकले अजीबोगरीब सांप’ की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें इस दावे की पुष्टि करती कोई जानकारी नहीं मिली।
जांच में आगे हमने पंजाब के डायरेक्टर ऑफ़ एग्रीकल्चर श्री जसवंत सिंह के ऑफिस में संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत के दौरान ऑफिस में मौजूद एक अधिकारी ने इस दावे को फर्जी बताया है।
अब हमने जांच के लिए इस वीडियो को ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की Deepfakes Analysis Unit (DAU) को भेजा। DAU ने इस वीडियो के की-फ्रेम्स को Hive और Was It AI से जांचा। जांच के दौरान इस वीडियो के AI की मदद से बने होने के पर्याप्त सबूत पाए गए हैं।
Was It AI ने वीडियो में मौजूद कथित साँपों की तस्वीर के AI से बने होने के पर्याप्त सबूत पाए हैं।

HIVE टूल ने भी अलग-अलग फ्रेम्स में इस वीडियो के AI जनरेटेड होने का हाई स्कोर दिया है।



sightengine AI detector ने भी वीडियो में मौजूद कथित साँपों के दृश्य को 99 प्रतिशत AI जनरेटेड बताया है।

पढ़ें: क्या IIT वाले बाबा ने धीरेन्द्र शास्त्री को दिया खुला चैलेंज? जानें वायरल वीडियो का सच
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि पंजाब के खेतों में अजीबोगरीब सांप निकलने के दावे से शेयर हो रहा वीडियो AI जनरेटेड है।
Sources
Was It AI.
HIVE.
sightengine AI detector
Phonic conversation at the department of Agriculture, Punjab.