Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
Claim
महाकुंभ में निकला 100 फीट लंबा सांप।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल हो रहे वीडियो AI जनरेटेड हैं।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का बताकर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। दावा है कि महाकुंभ स्थित नदी में 100 फीट लंबा सांप निकला है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है और वायरल हो रहे ये वीडियो AI जनरेटेड हैं।
20 जनवरी 2025 के इंस्टाग्राम पोस्ट (आर्काइव) में एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पानी के अंदर एक विशालकाय सांप नजर आ रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि इस विशालकाय सांप को क्रेन की मदद से निकाला जा रहा है और लोग वीडियो बना रहे हैं। वीडियो पर लिखा है ‘महाकुंभ 2025’ और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “महाकुंभ में निकला 100 फीट लंबा और 1000 किलो का सांप – श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप!” ऐसे अन्य वायरल पोस्ट्स यहाँ और यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘महाकुंभ में निकला 100 फीट लंबा सांप’ की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि महाकुंभ में 100 फीट लंबा सांप निकला है। प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ इस समय सुर्ख़ियों में है। ऐसे में यदि वहां इस तरह का सांप देखा गया होता तो चर्चा का बड़ा विषय बन चुका होता।
वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि वीडियो के बैकग्राउंड में बड़ी-बड़ी इमारतें नजर आ रही हैं। ऐसी इमारतें प्रयागराज में नहीं हैं। वीडियो के बैकग्राउंड को देखने से यह स्पष्ट है कि यह प्रयागराज का महाकुंभ स्थल नहीं है। साथ ही हमने देखा कि वीडियो में मौजूद लोगों का आकार लगातार बदल रहा है। साथ ही कुछ लोग और बाइक पुल के बाहर चलते नजर आते हैं। वीडियो में दिखाए गए सांप का आकर और रंग भी लगातार बदलता नजर आता है। ऐसे विचित्र दृश्यों के कारण हमें शक हुआ कि यह वीडियो AI जनरेटेड हो सकता है।
अब हमने इस वीडियो में AI से की गई छेड़छाड़ की जांच के लिए ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) से संपर्क किया। उन्होंने पाया कि ‘वीडियो में ऐसे कई संकेत हैं, जिनसे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह वीडियो AI जनरेटेड है। 1.वीडियो के बैकग्राउंड में मौजूद लोगों का आकार मोमबत्ती की लौ की टिमटिमाहट की तरह लगातार बदल रहा है। खासकर उनके पैर धुएँ के गुबार के समान हैं। 2.वीडियो सिंगापुर जैसी जगह का प्रतीत होता है, जो निश्चित रूप से कुंभ का आयोजन स्थल नहीं है। 3. स्कूप (सांप को उठाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पीली मशीन) के टायर और खांचे हर सेकंड आकार बदल रहे हैं। 4.अगर सांप को रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे दर्शकों के फोन को ज़ूम-इन करते हैं, तो वहां के दृश्य अस्पष्ट हैं। ये सभी इस बात के संकेत देते हैं कि वीडियो AI जनरेटेड है।’
WasItAI AI डिटेक्टिंग टूल पर वीडियो को मुख्य-फ्रेम्स में छोटा करके और केवल साँप पर केंद्रित कर जांचने पर पाया गया कि वीडियो AI जनरेटेड हैं।
पड़ताल में आगे वायरल वीडियो को गूगल लेंस की मदद से खोजने पर हमने पाया कि यह वीडियो महाकुंभ शुरू होने से 9 दिन पहले 4 जनवरी 2025 को LindasAILive नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि “इस चैनल पर सभी कंटेंट पूरी तरह से कंप्यूटर द्वारा केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाये गए हैं। कृपया इसे गंभीरता से न लें।”
LindasAILive नामक इस यूट्यूब चैनल को खंगालने पर हमने पाया कि 6 लाख से अधिक फॉलोवर्स वाले इस चैनल पर, विशालकाय सांपों के कई AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किए गए हैं।
पढ़ें: फैक्ट चेक: क्या महाकुंभ मेले में बम ब्लास्ट की वजह से लगी थी आग? जानें सच
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि महाकुंभ में 100 फीट लंबा सांप निकलने का दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो AI जनरेटेड हैं।
Result: Altered Media
Sources
Was It AI, AI detecting tool.
Video posted on the Youtube Channel LindasAILive on 4th January 2025.
Self Analysis.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
March 12, 2025
Runjay Kumar
March 11, 2025
Runjay Kumar
March 10, 2025