Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
बस में जगह ना मिलने पर ड्राइवर की सीट पर बैठी महिला।
Fact
बस ड्राइवर से महिलाओं की बहस का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें बस की सीट को लेकर कुछ महिलाएं एक व्यक्ति से बहस करती नज़र आ रही हैं। वीडियो में एक महिला सीट नहीं मिलने के कारण ड्राइवर की सीट पर बैठने की जिद करती दिखाई दे रही है, साथ में कई अन्य महिलाएं भी उसका समर्थन करती नज़र आ रही हैं। इस वीडियो को सच मानकर लोग इसे राजस्थान में हुई घटना बताकर शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग वीडियो में नज़र आ रही महिलाओं को सास-बहू भी बता रहे हैं।

‘जी न्यूज‘ और ‘एबीपी न्यूज‘ समेत कई मीडिया संस्थानों ने भी वायरल वीडियो को खबर के रूप में प्रकाशित किया है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘गांव महिलाएं बस’ कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च किया। हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो एक फेसबुक पेज पर 2020 में अपलोड किया हुआ मिला। इस वीडियो में महिला और ड्राइवर के बीच सीट को लेकर झड़प वाला दृश्य देखा जा सकता है, जैसा कि वायरल वीडियो में दिखाया गया है।
इसकी मदद लेते हुए हमने गूगल सर्च किया। हमें Children Gaming नामक पेज पर 2020 में अपलोड किया हुआ वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इसके शीर्षक में हमें Hema Prajapat Marwadi लिखा हुआ है। इसे हमने यूट्यूब पर खोजा।
हमें हेमा प्रजापत HP Music& Vlog नामक एक चैनल मिला, जिसमें वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिलाओं के कई वीडियो इस चैनल पर मौजूद वीडियो में देखे जा सकते हैं। इसमें ये महिलाएं अलग-अलग विषयों पर वीडियो बनाते नज़र आ रही हैं, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
इस चैनल के About Us सेक्शन में लिखा है कि इसका उद्देश्य केवल मनोरंजन वीडियो बनाना है। इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “नमस्ते, यह ‘हेमा प्रजापत’ का आधिकारिक चैनल है जहां आप क्षेत्रीय भाषा राजस्थानी में भरपूर मनोरंजन देखेंगे। हम हमेशा लोगों को हंसाना पसंद करते हैं। हमारा उद्धेश्य यूट्यूब के जरिए केवल मनोरंजन करना है, न की किसी जाति धर्म और समूह विशेष को ठेश पहुँचाना। अगर हमारे द्वारा कही भी मज़ाक में जाति विशेष को कुछ बोल भी दे तो कृपया बुरा ना माने और ना ही दिल पे लें।”

इसके अलावा, हमने Hema Prajapat से संपर्क करने का प्रयास किया है। उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या पीपल के पत्ते का सेवन दिला सकता है हार्ट ब्लॉकेज की समस्या से निजात? यहां पढ़ें सच
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि बस ड्राइवर से महिलाओं की बहस का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।
Our Sources
Youtube Video Uploaded by ‘Children Gaming ‘ in 2020
Video Uploaded by Hema Prajapat‘s Youtube Channel
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
October 7, 2025
Runjay Kumar
March 21, 2025
Runjay Kumar
March 11, 2025