Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
अमेरिका में भी बुलडोजर के साथ योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगाए गये हैं.
Fact
यह वीडियो साल 2022 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में भी बुलडोजर के साथ योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं.
साल 1998 में उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता में पिछले कुछ सालों में वृद्धि हुई है. एक तरफ जहां उनके निर्णयों की सराहना करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है तो वहीं उनके आलोचकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके द्वारा विभिन्न मामलों में आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाने के निर्णय को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी थी.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि अमेरिका में भी बुलडोजर के साथ योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगे देखे गए हैं. बता दें कि Newschecker की टिपलाइन पर भी हमारे पाठकों ने इस दावे की पड़ताल का अनुरोध किया है.
हाल ही में अमेरिका में भी बुलडोजर के साथ योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगे देखे जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो से मिलती-जुलती कई अन्य तस्वीरें तथा वीडियोज साल 2022 के अगस्त माह से ही इंटरनेट पर मौजूद हैं.
India Today, TV9 भारतवर्ष, Times Now समेत साल 2022 के अगस्त माह में प्रकाशित कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में भारतीयों द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित रैली में योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगे बुलडोज़र शामिल करने की जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि जिस वीडियो को हाल-फिलहाल का बताकर शेयर किया जा रहा है, वह नवभारत टाइम्स द्वारा 17 अगस्त, 2022 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट में मौजूद है.
‘योगी जलवा अमेरिका’ कीवर्ड् को ट्विटर पर ढूंढने पर हमें साल 2022 के अगस्त माह में शेयर किए गए ऐसे कई ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें वायरल वीडियो मौजूद है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हाल ही में अमेरिका में भी बुलडोजर के साथ योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगे देखे जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2022 के अगस्त माह से ही इंटरनेट पर मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Overseas Friends of Bharatiya Janata Party (USA) द्वारा अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर एक रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ ‘बाबा का बुलडोजर’ लिखे पोस्टर को भी शामिल किया गया था.
Our Sources
Reports published by India Today, TV9 भारतवर्ष, Times Now and Navbharat Times in August, 2022
Social media posts from August, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 26, 2025
Runjay Kumar
June 23, 2025
Runjay Kumar
June 17, 2025