Authors
Claim
अमेरिका में जिहादी खाली पड़े घरों और दुकानों को लूट रहे हैं.
Fact
वायरल दावा गलत है.
अमेरिका के कैलिफोर्निया में लगी आग से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसमें कुछ लोग एक घर से सामान निकालकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को इस दावे से शेयर से किया जा रहा है कि अमेरिका में जिहादी खाली पड़े घरों और दुकानों को लूट रहे हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. यह वीडियो अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के अल्टादेना शहर का है, जहां कुछ लोगों ने आग में समा रहे घर से सामान निकालकर पीड़ितों की मदद की थी.
अमेरिका के कैलिफ़ॉर्निया राज्य के जंगलों में लगी आग भयावह रूप ले रही है. इस आग की चपेट में अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा शहर लॉस एंजेलिस भी आ चुका है. तेज हवाओं की वजह से बचाव कार्यों में भी समस्या आ रही है और आग पर काबू पाना भी मुश्किल हो गया है. इस आग की चपेट में हॉलीवुड भी आ गया है.
वायरल वीडियो 11 सेकेंड का है, जिसमें कुछ लोग एक घर से टीवी और अन्य सामान निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “अमेरिका में जंगली आग से तबाही मची पड़ी है. लोग अपना घरबार छोड़कर भाग रहे हैं और दूसरी तरफ ये अमेरिका के ये घुसपैठिये जिहादी उनके खाली पड़े घरों दुकानों को लूट रहे हैं”.
इसके अलावा यह वीडियो फेसबुक पर भी वायरल है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 10 जनवरी 2025 को किया गया पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल वीडियो भी मौजूद था.
पोस्ट के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि कुछ लोग वीडियो को इस दावे से शेयर कर रहे हैं कि वे लूट रहे हैं, जबकि वे लोग अपनी बहन की मदद कर रहे हैं और उसके घर से सामान निकालने में मदद कर रहे हैं. साथ ही कैप्शन में यह भी बताया गया है कि यह फुटेज KTLA 5 न्यूज का है और उन्होंने बाद में उस महिला का इंटरव्यू भी किया, जिसके घर से सामान निकालने में उन लोगों ने मदद की थी.
खोजने पर हमें KTLA 5 के यूट्यूब अकाउंट से 8 जनवरी 2025 को लाइव किया गया वीडियो भी मिला. करीब 7 घंटे के इस वीडियो में हमें 4 घंटे 46 सेकेंड पर वह 161 नंबर का घर भी दिखाई दिया, जो वायरल वीडियो में मौजूद है. इस दौरान रिपोर्टर से बातचीत में 161 नंबर घर की उक्त मालकिन, अपने आसपास खड़े लोगों को “भाई” कहकर संबोधित करते हुए कह रही हैं कि ये पासादेना शहर के लिए काम करने वाले लोग हैं, जिन्होंने हमारे जले हुए घर से सामान को निकाला.
इस दौरान हमें वे लोग भी दिखाई दिए, जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं. जिसे नीचे मौजूद तस्वीरों में देखा जा सकता है.
Conclusion
हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे लोग लुटेरे नहीं, बल्कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में आग की विभीषिका झेल रहे लोगों की मदद करने वाले लोग हैं.
Result: False
Our Sources
Video streamed by KTLA 5 News on 8th Jan 2025
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z