Authors
Claim
भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनदेखा कर दिया।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 28 जुलाई 2024 को एएनआई द्वारा शेयर किया गया वीडियो मिला। इस वीडियो में हमें वायरल क्लिप वाला हिस्सा नज़र आता है, जहाँ योगी आदित्यनाथ को छोड़कर अन्य मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथ जोड़कर नमस्कार करते हैं।
जांच में आगे हमें भाजपा के आधिकारिक एक्स अकॉउंट से 28 जुलाई 2024 को किया गया पोस्ट (आर्काइव) मिला। पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ की गई बैठक के दौरान का है। 20 सेकंड के इस वीडियो के पहले सेकंड में ही नजर आता है कि भाजपा मुख्यमंत्रियों की कतार में खड़े योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ जोड़कर स्वागत कर रहे हैं। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भी हाथ जोड़ते हैं, लेकिन तब तक योगी आदित्यनाथ का हाथ नीचे आ जाता है। एएनआई द्वारा शेयर किये गए वीडियो में सिर्फ वही हिस्सा नजर आया था, जहाँ प्रधानमंत्री मोदी हाथ जोड़ते हैं और योगी आदित्यनाथ के हाथ नीचे आ जाते हैं।
जांच के दौरान यह क्लिप हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर भी मिला। वीडियो को देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के आने पर उनका अभिवादन किया था, जो अलग एंगल से शूट किये गए वीडियो में नजर नहीं आया था।
जाँच में हमने पाया कि मुख्यमंत्री परिषद बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमस्कार नहीं करने का दावा फ़र्ज़ी है।
Result: False
Sources
X post by BJP’s Official X handle.
Video by Narendra Modi’s official Youtube channel.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z