सोशल मीडिया पर NTA द्वारा जारी किया गया एक नोटिस शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि इस वर्ष की NEET-UG की परीक्षा 5 सितंबर को होगी.

आदर्श स्थिति में शिक्षा के क्षेत्र में यूं तो फेक न्यूज़ और गलत जानकारी का कोई स्थान नहीं होना चाहिए, लेकिन ऐसा है नहीं. हमने पूर्व में परीक्षा की तिथि, परीक्षा पैटर्न तथा परीक्षा से संबंधित अन्य भ्रामक तथा गलत जानकारियों का फैक्ट चेक किया है. देश में जहां एक तरफ रोजगार जाने की वजह से लोग परेशान हैं तो वहीं, नई नियुक्तियां ना होने से कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों में भी अपने भविष्य को लेकर अनिश्चतितता बनी हुई है. ऐसे में गलत और भ्रामक जानकरियां ना सिर्फ छात्रों को भ्रमित करती हैं, बल्कि कई छात्र इन गलत जानकारियों को सच मानकर कई ऐसे गलत फैसले ले लेते हैं, जिनकी वजह से उन्हें दूरगामी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर भारत सरकार द्वारा स्थापित NTA (National Testing Agency) के नाम पर एक नोटिस शेयर किया गया. जिसमें यह जानकारी दी गई है कि NEET-UG की परीक्षा 5 सितंबर को होगी. बता दें कि NTA केंद्र सरकार द्वारा स्थापित एक ऐसी संस्था है जिस पर JEE, NEET समेत कई अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी है. कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं कराने की वजह से, NTA के नाम पर शेयर किये जाने वाली किसी भी जानकारी को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. हमारे पाठकों द्वारा वायरल दावे का सच जानने की अपील की थी, लिहाजा हमने इसकी पड़ताल करना शुरू किया.
Fact Check/Verification
अपनी पड़ताल के पहले चरण में हमने NTA की आधिकारिक वेबसाइट का रुख किया. इस प्रक्रिया में हमें NTA द्वारा 12 मार्च 2021 को जारी की गई आम सूचना प्राप्त हुई. जिसमें यह जानकारी दी गई है कि NEET-UG की परीक्षा 1 अगस्त को होगी. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नोटिस इसी नोटिस के साथ छेड़छाड़ कर बनाई गई है.

इसके बाद कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से ट्विटर एडवांस्ड सर्च नामक टूल के प्रयोग पर, हमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले PIB (प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) द्वारा संचालित PIB Fact Check द्वारा 9 जुलाई 2021, को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. उक्त ट्वीट को शेयर करते हुए, PIB Fact Check ने यह जानकारी दी है कि NTA ने ऐसी कोई नोटिस नहीं जारी की है तथा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह नोटिस फर्जी है.
NTA द्वारा जारी नहीं की गई है NEET-UG की परीक्षा तिथि को लेकर वायरल यह नोटिस
बता दें कि PIB ने अपने ट्वीट में NTA द्वारा जारी की गई एक आम सूचना का लिंक भी शेयर किया है. NTA ने इस नोटिस के माध्यम से यह जानकारी दी है कि सोशल मीडिया पर संस्था के नाम पर वायरल हो रही यह नोटिस फर्जी है. NTA ने इस नोटिस में आगे यह जानकारी भी दी है कि संस्था अभी विशेषज्ञों और अन्य संबंधित लोगों से इस बात के बारे में परामर्श कर रही है कि NEET-UG की परीक्षा कब आयोजित कराई जाए.

इसके बाद हमें NEET-UG की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा जारी किया गया स्पष्टीकरण भी प्राप्त हुआ. बता दें कि रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़, रीजनल आउटरीच ब्यूरो पटना तथा PIB की चंडीगढ़ इकाई ने भी सोशल मीडिया पर NTA द्वारा NEET-UG की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर वायरल इस नोटिस को फर्जी बताया है.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि NEET-UG की परीक्षा 5 सितंबर नहीं होगी तथा सोशल मीडिया पर वायरल यह नोटिस फर्जी है. National Testing Agency (NTA) ने अभी तक NEET-UG की परीक्षा तिथि को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है.
Result: False
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in