सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द हो गई हैं.

उक्त दावे का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
भारत में माध्यम तथा निम्न आय वर्ग के अंतर्गत आने वाले देशवासियों के लिए यात्रा का सबसे सुगम और सरल माध्यम भारतीय रेल है. इसके दो मुख्य कारण हैं पहला भारतीय रेलवे द्वारा इन यात्राओं पर निजी सेवाओं के मुकाबले कम पैसे लेना तथा दूसरा भारत के कोने-कोने में फैला ट्रेनों का जाल. पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष मार्च महीने में पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी. लॉकडाउन की घोषणा के बाद आवागमन के अन्य माध्यमों के अतिरिक्त भारतीय रेल को भी अपनी सेवायें बंद करनी पड़ी थी. हालांकि मालगाड़ी, चिकित्सा संबंधी उत्पादों की आपूर्ति के लिए लॉकडाउन के नियमों में ढील भी दी गई थी. भारत समेत पूरा विश्व आज कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपने नागरिकों को वैक्सीन मुहैया करा रहा है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर केंद्र सरकार तथा विभिन्न राज्य सरकारें समय-समय पर कोरोना महामारी के बीच भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई तरह के नियमों तथा सुरक्षा संबंधी निर्देश जारी करते रहते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तथा इससे संबंधित एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द हो गई हैं. वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर तथा वीडियो दोनों ही ABP News के आधिकारिक लोगों के साथ शेयर किये जा रहें हैं. बता दें कि ABP News देश का एक प्रतिष्ठित न्यूज़ तथा मीडिया संस्थान है जो भारत के कोने-कोने तक अपनी सेवायें प्रदान करता है. ऐसे में ABP News के लोगो के साथ शेयर की जा रही यह तस्वीर तथा वीडियो सोशल मीडिया तथा WhatsApp Groups में धड़ल्ले से शेयर किये जा रहे हैं. इतना ही नहीं ABP News के लोगो के कारण कई सोशल मीडिया तथा WhatsApp यूजर्स इस खबर को सच मानकर अपने जानने वालों के साथ भी शेयर कर रहें हैं. हमारे आधिकारिक नंबर पर इस दावे की पड़ताल से संबंधित कई निवेदन आयें जिसके बाद हमने वायरल दावे की पड़ताल शुरू की.
https://www.facebook.com/ChandrakantRatnakarBhimArmyCG/videos/2934197140149406
https://www.facebook.com/vijay.sindwal.7/posts/2973337606324163
https://www.facebook.com/101557474871248/photos/a.101573874869608/273663987660595/
https://www.facebook.com/100472401805847/videos/870866037084658
https://www.facebook.com/bolivetv/photos/a.110150107395616/280287653715193/
https://www.facebook.com/photo?fbid=4147897131911127&set=a.373452546022290
https://www.facebook.com/tahirkhan22g/photos/a.110057147628005/168352051798514/
Fact Check/Verification
31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द होने का दावा करने वाले इस वीडियो तथा तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने सबसे गूगल सर्च कर इस बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही कि क्या सच में भारतीय रेल 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द करने जा रहा है. इस प्रक्रिया में हमें हालिया दिनों में प्रकाशित एक भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जो कि 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द होने के इस दावे का समर्थन करती है. गौरतलब है कि 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द होने से संबंधित सभी खबरें पिछले साल मार्च माह में प्रकाशित हुई थी.

इसके बाद हमने यह पता लगाने का प्रयास किया कि क्या सच में ABP News ने हाल फिलहाल में 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द होने से संबंधित कोई खबर हाल-फिलहाल में प्रकाशित की है. इसके लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल और ट्विटर सर्च किया जहां हमें 22 मार्च 2020 को ABP News द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट मिला जिसमे वायरल तस्वीर मौजूद है. बता दें ABP News पिछले वर्ष मार्च माह में केंद्र सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के समय ट्रेनों के संचालन ठप्प होने के संदर्भ में यह ट्वीट किया था.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए उपरोक्त ट्वीट में प्रयुक्त ‘सभी पैसेंजर ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द’ कीवर्ड्स की सहायता से यूट्यूब सर्च किया जहां हमें ABP News के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा 22 मार्च 2020 को प्रकाशित एक वीडियो मिला. बता दें, सोशल मीडिया पर 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द होने का दावा करने वाला वायरल वीडियो ABP News द्वारा यूट्यूब पर प्रकाशित उक्त यूट्यूब वीडियो का ही एक हिस्सा है.

बता दें उपरोक्त यूट्यूब वीडियो के प्रकाशित होने का समय तथा वीडियो में ABP News के एंकर द्वारा दी गई जानकारी को पूरा सुनने के बाद हमें यह जानकारी मिली कि ABP News ने यह वीडियो केंद्र सरकार द्वारा 22 मार्च 2020 को ट्रेनों के आवागमन ठप्प होने के देश के बाद उसी दिन यह खबर प्रकाशित की थी जिसे अब शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है.
इसके बाद हमने Indian Railway की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वायरल दावे से संबंधित किसी आदेश या नोटिस के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया लेकिन भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर हमें कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली जो कि 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द होने के दावे का समर्थन करती हो.

इसके बाद हमने यह जानने का प्रयास किया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए क्या सरकार ने सच में कोई फैसला लिया है. इसी क्रम में हमने रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर पेज का रुख किया जहां हमें 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द होने से संबंधित PIB Fact Check द्वारा 15 मार्च 2021 को शेयर किया गया एक ट्वीट मिला जिसमे उक्त दावे को गलत बताया गया है. बता दें कि भारतीय रेल सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के लिए तथा सोशल मीडिया पर रेलवे से जुड़ी समसामयिक अपडेट्स शेयर करने के लिए जाना जाता है.
इसके बाद हमें हमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले PIB (प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) द्वारा संचालित PIB Fact Check द्वारा 15 मार्च 2021 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ जिसमे 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द होने संबंधी उक्त खबर को गलत बताया गया है.
इसके बाद हमें PIB in Uttarakhand, PIB in Chandigarh तथा PIB in Himachal Pradesh द्वारा प्रकाशित ट्वीट्स प्राप्त हुए जिनमे वायरल दावे को गलत बताते हुए यह जानकारी दी गई है कि रेल मंत्रालय द्वारा 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द होने से संबंधित कोई आदेश नहीं दिया गया है तथा वायरल खबर को पुरानी बताया गया है.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो जाती है कि 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द होने से संबंधित यह खबर गलत है. दरअसल ABP News ने केंद्र सरकार द्वारा 22 मार्च 2020 को ट्रेनों के आवागमन ठप्प होने की घोषणा के बाद उसी दिन यह खबर प्रकाशित की थी जिसे अब शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है.
हाल ही में ट्रेनों में सोकर जाने वाले यात्रियों से 10% अतिरिक्त किराया वसूले जाने का दावा भी ख़ासा वायरल हुआ था जिस पर हमारी पड़ताल यहां पढ़ी जा सकती है.
Result: False
Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in