एक ट्विटर अकाउंट ने SSC का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट होने का किया दावा.

भारत में सरकारी नौकरियों की कमी की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. कई युवा बेरोजगारी के दंश से बचने के लिए तमाम सरकारी तथा निजी नौकरियां पाने के लिए प्रायरसरत हैं. कोरोना की वजह से पिछले साल कई प्रतियोगी परीक्षायें संपन्न नहीं हो पाई. SSC (Staff Selection Commission/कर्मचारी चयन आयोग) आठवीं से लेकर स्नातक तक की न्यूनतम योग्यता रखने वाले प्रतिभागियों को सरकारी नौकरी पाने का मौका देता है. भारत में कला संकाय से जुड़े अधिकतर छात्र नौकरी पाने के लिए SSC (Staff Selection Commission/कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
पूर्व में SSC का आधिकारिक वेबसाइट बताकर कई फर्जी वेबसाइटों एवं नियुक्ति पत्र बनाकर हजारों प्रतियोगियों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है. तो वहीं कई अन्य पोर्टलों पर SSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं की गलत तारीख बताकर भी छात्रों का काफी नुकसान किया जा चुका है. इसी क्रम में एक ट्विटर पेज बनाकर यह दावा किया गया कि यह SSC का आधिकारिक ट्विटर पेज है, साथ ही SSC के आधिकारिक ट्विटर पेज के नाम पर बने फेक अकॉउंटस को रिपोर्ट करने की अपील भी की गई है.
Fact Check/Verification
SSC का आधिकारिक ट्विटर पेज होने का दावा करने वाले इस ट्विटर अकाउंट की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले उक्त अकाउंट द्वारा पूर्व में शेयर किये गए ट्वीट्स को खंगाला। जहां हमें कई ऐसे ट्वीट्स प्राप्त हुए जो किसी आधिकारिक पेज द्वारा शेयर किये गए नहीं लगते. गौरतलब है कि उक्त ट्विटर हैंडल द्वारा कई ट्वीट्स में खुद को ही टैग किया गया है जो कि सोशल मीडिया के हाइजीन के हिसाब से उपयुक्त नहीं माना जाता है.

इसके बाद, हमें SSC का आधिकारिक ट्विटर पेज होने का दावा करने वाले इस ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किये गए कई ऐसे ट्वीट्स मिले, जिनमे कई ऐसी व्याकरणीय गलतियां हैं जो कि SSC जैसे प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा अमूमन नहीं की जाती हैं.
इसके बाद हमने SSC का आधिकारिक वेबसाइट ढूंढकर वेबसाइट पर संस्था के सोशल मीडिया चैनल्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहा। लेकिन SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर हमें संस्था के किसी भी सोशल मीडिया पेज के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई. गौरतलब है कि विभिन्न संस्थान अमूमन अपनी वेबसाइट के हैडर, फुटर या ‘Contact Us‘ पेज पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी शेयर करते हैं। लेकिन SSC की वेबसाइट पर हमें ऐसी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई.

PIB Fact Check के अनुसार SSC का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट होने का दावा करने वाला यह अकाउंट है फर्जी
इसके बाद कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले PIB (प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) द्वारा संचालित PIB Fact Check द्वारा 30 मार्च 2021, को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। जिसमें SSC का आधिकारिक ट्विटर पेज होने का दावा करने वाले इस ट्विटर अकाउंट को फर्जी बताया गया है. PIB Fact Check ने अपने ट्वीट में यह भी जानकारी दी है कि SSC का कोई आधिकारिक अकाउंट ट्विटर पर मौजूद नहीं है. ट्विटर पर संस्था के आधिकारिक अकाउंट के नाम पर संचालित सभी अकाउंट्स फर्जी हैं.
क्या उक्त अकाउंट के बायो में दिया ईमेल है SSC का आधिकारिक ईमेल?
उक्त ट्विटर अकाउंट ने अपने बायो में sscnic.in@yahoo.com को SSC का आधिकारिक ईमेल बताया है. SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार यह ईमेल फर्जी है. SSC ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक ईमेल्स की सूची प्रकाशित की है. बता दें, उक्त सूची में हमें कोई भी ऐसा ईमेल प्राप्त नहीं हुआ जिसका सर्विस प्रोवाइडर Yahoo हो.

पूर्व में भी हमने राकेश टिकैत तथा पत्रकार रक्षित सिंह के ऐसे पैरोडी हैंडल्स को लेकर लेख प्रकाशित किया है जो कि आधिकारिक अकाउंट होने का दावा करते थे।
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि SSC का आधिकारिक ट्विटर पेज होने का दावा करने वाला यह ट्विटर अकाउंट फर्जी है.
Result: False
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in