सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि NEET-2021 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं तो आपको भी आये दिन प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलाव से संबंधित तमाम दावे देखने को मिलते होंगे। इनमें से कुछ दावे सही होते हैं तो वहीं कुछ दावे पूरी तरह से मनगढ़ंत होते हैं तथा एक अभ्यर्थी से दूसरे अभ्यर्थी तक पहुंचते-पहुंचते सोशल मीडिया पर पूरी तरह से फैल जाते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की सूची में NEET सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। NEET की परीक्षा ना सिर्फ जटिल होती है बल्कि इसमें प्रतियोगियों की बड़ी संख्या भी कई अभ्यर्थियों के चयन में बाधा बनती है। ऐसे में परीक्षा के कुछ महीने पहले NEET-2021 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव करने से अभ्यर्थियों की तैयारियों को बड़ा झटका लग सकता है।
सोशल मीडिया पर NEET-2021 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव से संबंधित तमाम पोस्ट धड़ल्ले से शेयर किये जा रहें हैं। NEET-2021 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव का दावा करने वाले इन पोस्ट में आगे यह भी दावा किया गया है कि नए पैटर्न के मुताबिक़ अब सभी 4 विषयों में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से किन्ही 45 प्रश्नों के जवाब देने होंगे तथा सभी चार विषयों में अब 2 सेक्शन होंगे जिनमें से 40 सवालों वाले एक सेक्शन के सभी सवालों का जवाब देना अनिवार्य होगा और 10 प्रश्नों वाले दूसरे सेक्शन में से किन्ही 5 सवालों के जवाब देने पड़ेंगे।
Fact Check/Verification
सोशल मीडिया पर NEET-2021 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव का दावा करने वाले इस पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें Times Now में प्रकाशित एक खबर प्राप्त हुई जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के हवाले से यह जानकारी दी गई है कि NEET-2021 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव नहीं किया जायेगा।

इसके बाद कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले PIB (प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) द्वारा संचालित PIB Fact Check द्वारा 22 मार्च 2021 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ जिसमे NEET-2021 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव का दावा करने वाली उक्त खबर को गलत बताया गया है।
National Testing Agency ने NEET-2021 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव की खबरों को बताया फर्जी
इसके बाद हमें ‘NEET Aspirant’ नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किये हुए एक ट्वीट के जवाब में National Testing Agency के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया हुआ एक ट्वीट प्राप्त हुआ। बता दें कि National Testing Agency भारत सरकार द्वारा स्थापित एक ऐसी संस्था है जिस पर JEE, NEET समेत कई अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी है। गौरतलब है कि ‘NEET Aspirant’ नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किये हुए ट्वीट में भी यही दावा किया गया था कि NEET-2021 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है।
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि NEET-2021 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव का दावा पूरी तरह गलत है। NEET-2021 आयोजित कराने के लिए जिम्मेदार संस्था National Testing Agency ने परीक्षा पैटर्न में ऐसे किसी बदलाव से साफ इंकार किया है।
Result: False
Claim Review: NEET-2021 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। Claimed By: Viral Social Media Post Fact Check: False |
Our Sources
PIB Fact Check
National Testing Agency
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]n