ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि राष्ट्रपति (Ramnath Kovind) की जाति को लेकर उनके तथा उनके राजनीतिक विचारधारा पर कटाक्ष किया गया हो, पूर्व में भी कई ऐसे मामले आये हैं जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर भ्रामक दावे कर उनकी जाति की वजह से उनके अपमान का दावा किया गया है.
सोशल मीडिया पर कभी पुलिस द्वारा आमजन की प्रताड़ना तो कभी आमजन द्वारा पुलिस के साथ दुर्व्यवहार को लेकर तमाम तरह के दावे वायरल होते रहते हैं. इनमे से कुछ दावे सही होते हैं तो वहीं कई दावे पूर्वाग्रह की वजह से भी शेयर किये जाते हैं.
सोशल मीडिया पर एक पेट्रोल बिल की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें पेट्रोल की कीमत 87.88 रुपए दिखाई जा रही है। साथ ही बिल के नीचे लिखा हुआ है, 'अगर आप पेट्रोल की कीमतों को कम करना चाहते हैं, तो मोदी सरकार को दोबारा वोट न दें।'
भारत में सोशल मीडिया पर बीबीसी हमेशा राइट विंग के निशाने पर रहता है. हालांकि भारत में BBC का विरोध कोई नयी बात है. पूर्व में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब भी कई ऐसे वाकये देखने को मिले जब BBC द्वारा भारतीय मामलों की रिपोर्टिंग पर देश के कई मीडिया संस्थानों ने आपत्ति जताया था.
26 फरवरी सुबह 9 बजे से यूपी पुलिस थाना स्तर पर इस अभियान को शुरू करेगी। मास्क चेकिंग अभियान के तहत पुलिस राज्य के सभी शहरों और गांवो में लोगों पर नजर रखेगी। जिसने मास्क नहीं लगाया होगा उस पर उचित कार्रवाई की जायेगी और चालान काटा जायेगा। साथ ही 10 घंटे की अस्थाई कारावास की सजा भी हो सकती है। ऐसे में अगर आपको इससे बचना है तो मास्क लगाकर रखें। ऐसा ही दावा वायरल है।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स यह भी दावा करते नजर आ रहे हैं कि हरियाणा के निर्दलीय विधायक ने मौजूदा किसान आंदोलन के समर्थन में सरकार से अपना समर्थन वापस लिया है। यह दावा गलत है। ऊपर हमने अपने लेख में यह साफ किया है कि विधायक ने एक साल पहले ही सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए समर्थन वापसी की घोषणा कर दी थी।