Authors
After completing his post-graduation, Yash worked with some of the most renowned newspapers such as like Lokmat, Dainik Bhaskar & Navbharat for the past 6 years. To make sure that no incorrect news reaches people and to maintain peace and harmony in society, he chose to become a fact-checker.
Claim
ऑस्ट्रेलिया में #MadeInIndia की सफलता की कहानी। कल सिडनी में 22 मेट्रो ट्रेनों का परिचालन किया गया। इतिहास में पहली बार मेड इन इंडिया कोच विदेशी भूमि पर चलाया जा रहा है।
Success story of #MadeInIndia at Australia
22 metro trains were Made operational in Sydney yesterday
First time in History- Coaches Made in India being run in a foreign land!
When PM Modi said New India, this is what he meant! @gopugoswami @narendramodi @amitabhk87 pic.twitter.com/g4nS3p1IWR
— Ambrish T Parajiya (@ambrishparajiya) July 22, 2019
Verification
ट्विटर पर अंबरिश पराजिया नामक हैंडल पर यह ट्वीट किया गया है कि “ऑस्ट्रेलिया में #MadeInIndia की सफलता की कहानी। कल सिडनी में 22 मेट्रो ट्रेनों का परिचालन किया गया इतिहास में पहली बार मेड इन इंडिया कोच विदेशी भूमि पर चलाया जा रहा है। जब पीएम मोदी ने न्यू इंडिया कहा, तो उनका यही मतलब था!” हमनें इस ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की। पहले गूगल में ‘ऑस्ट्रेलिया में दौड़ रही भारत में बनी मेट्रो’ इस कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो हमें कई खबरों के रिजल्ट मिले।
11 जून 2019 को टाइम्स नाऊ हिंदी में प्रकाशित खबर में बताया गया है कि साल 2014 में सत्ता में आने के बाद एनडीए सरकार ने देशी और विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में निर्माण को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया अभियान की शुरुआत की थी। इसी अभियान के तहत भारत में बनी मेट्रो रेलवे कोच ऑस्टेलिया में मेट्रो लाइन पर चलेगी। सिडनी में पहली बार ड्राइवर लेस मेट्रो लाइन शुरू हुई है। जिसमें 6 कोच वाली 22 एल्सटॉम ट्रेनों के द्वारा सेवा दी जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में ये मेट्रो ट्रेन नॉर्थ वेस्ट रेल लिंक में तल्लावांग स्टेशन से चैट्सवुड स्टेशन के बीच कुल 13 स्टेशनों में चलेगी। सिडनी मेट्रो के लिए 22 मेट्रो ट्रेन का निर्माण भारतीय कंपनी एल्सटॉम एसए ने उपलब्ध करवाई हैं। इस खबर में रेलमंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट भी शेयर किया गया है। जिसमें मेट्रो का एक वीडियो भी शेयर किया गया है।
मेक इन इंडिया की एक और सफलता: अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में दौड़ेगी भारत मे बनी अत्याधुनिक मेट्रो।
मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए शुरू किये गए ‘मेक इन इंडिया’ अभियान से देश तकनीक की दुनिया मे उभरता हुआ सितारा बन रहा है। pic.twitter.com/6PJJXHypxW
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 11, 2019
लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रही डबल डेकर मेट्रो वाली तस्वीर से मैच नहीं करता। इसलिए हमनें वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल जारी रखी ताकि पता चल सके कि ऑस्ट्रेलिया में दौड़ रही डबल डेकर मेट्रो के कोच को भारत में बनाया गया था या नहीं। हमनें युट्यूब पर double decker metro train in australia इस कीवर्ड्स की मदद से वीडियो सर्च किया तो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो मिला जो एक साल पहले अपलोड किया था।
इससे यह तो पता चला कि ऑस्ट्रेलिया में यह ट्रेन इस महीने से नहीं बल्कि लंबे अरसे से चलाई जा रही है। लेकिन हमारी पड़ताल अभी पूरी नहीं हुई थी। युट्यूब पर ही हमें एक और वीडियो मिला जो करीब 9 साल पहले अपलोड किया गया था।
इस वीडियो की हेडिंग में Reliance Rail का उल्लेख था तो हमनें इसके बारे में जानकारी ली। पहले लगा कि इंडियन कंपनी रिलायंस ने इस मेट्रो कोच का निर्माण किया होगा लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर डायरेक्टर्स की लिस्ट में किसी भी भारतीय का नाम नहीं है।
इससे साफ होता है कि सोशल मीडिया में मेक इंडिया के नाम पर वायरल हो रहे डबल डेकर मेट्रो के डिब्बों का ऑस्ट्रेलिया में पिछले 9 सालों से परिचालन हो रहा है। वायरल रेल कोच को विदेशी कंपनी रिलायंस रेल ने काफी सालों पहले बनाया है।
Tools Used
- Twitter Advanced Search
- Google Search
- Youtube Search
Result
- False
Authors
After completing his post-graduation, Yash worked with some of the most renowned newspapers such as like Lokmat, Dainik Bhaskar & Navbharat for the past 6 years. To make sure that no incorrect news reaches people and to maintain peace and harmony in society, he chose to become a fact-checker.