रविवार, दिसम्बर 8, 2024
रविवार, दिसम्बर 8, 2024

HomeFact CheckFact Check : लियोनल मेस्सी की जर्सी की यह वायरल तस्वीर सऊदी...

Fact Check : लियोनल मेस्सी की जर्सी की यह वायरल तस्वीर सऊदी अरब के क्लब अल-नासर के लॉकर रूम की नहीं है

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim: अल-नासर क्लब के लॉकर रूम में लियोनल मेस्सी की जर्सी की तस्वीर दीवार पर लगाई गई है।

Fact: यह तस्वीर लिवरपूल फुटबाल क्लब के दो पूर्व खिलाड़ियों जॉर्डन हेंडरसन और सादियो माने के बीच हुई एक बैठक की है। लेकिन यह अल-नासर क्लब के लॉकर रूम की तस्वीर नहीं है।

फेसबुक यूजर अरूप चौधरी ने 11 अगस्त, 2023 को बांग्ला भाषा में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ইনফ্লুয়েন্স, ইনফ্লুয়েন্স বলে যারা গলা ফাটায়। তাদের দেখানো উচিত যে আল নাসের এর ড্রেসিং রুমেও লিওনেল মেসির জার্সি দেওয়ালে ফ্রেম বন্দী আছে। ভগবান সব জায়গাই বিরাজমান”. इस दावे का हिंदी अनुवाद, (अल-नासर क्लब के ड्रेसिंग रूम में लियोनेल मेस्सी की जर्सी को वहां की दीवार पर फ्रेम किया गया है।)

तस्वीर के साथ यह दावा ट्विटर पर भी शेयर किया गया है।

Fact check/Verification

वायरल हो रही तस्वीर का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें कुछ सोशल मीडिया पोस्ट मिले जो 6 अगस्त को शेयर किये गये थे। इन पोस्ट्स में बताया गया है कि तस्वीर में दिख रहे खिलाड़ी जॉर्डन हेंडरसन और सादियो माने, विश्व प्रसिद्ध इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल एफसी के पूर्व साथी थे। इन्हें हाल ही मे इत्तेफाक फुटबाल क्लब और आल नाचेर क्लब में शामिल किया गया है। हेंडरसन के क्लब इत्तेफाक ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में पोस्ट शेयर किया है।

इस वीडियो को रोशन सऊदी लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी 7 अगस्त, 2023 को शेयर किया गया है।

कुछ कीवर्डस की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें मिरर की रिपोर्ट मिली। इसमें भी वायरल हो रही तस्वीर को प्रकाशित करते हुए बताया गया है कि ये दोनों खिलाड़ी सऊदी प्रो लीग के लाँच प्रोग्राम मे भाग लेने आए थे। आगे की जांच में हमने पाया है कि इस तस्वीर को अरब न्यूज़ द्वारा भी प्रकाशित किया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, यह तस्वीर जेद्दाह के स्पोर्ट सिटी हॉल की है और इसमें पेले, माराडोना, फ्रांसिस्को टोटी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो आदि की जर्सी भी सम्मान में रखी गई है।

Conclusion

हमारी पड़ताल में सामने आई जानकारी के मुताबिक, फोटो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है वह फर्जी है। इस तस्वीर का अल-नासिर क्लब के लॉकर रूम से कोई लेना-देना नहीं है।

Result : False

Sources:
1. Arup Chowdhury Facebook Profile, 11th August, 2023
2. Mirror.UK, 08th August, 2023
3. Arab News


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular