Authors
After completing his post-graduation, Yash worked with some of the most renowned newspapers such as like Lokmat, Dainik Bhaskar & Navbharat for the past 6 years. To make sure that no incorrect news reaches people and to maintain peace and harmony in society, he chose to become a fact-checker.
Claim
लंदन, बर्मिंघम, लीड्स, ब्लैकबर्न, शेफील्ड, ऑक्सफोर्ड, ल्यूटन, ओल्डहैम के मेयर मुस्लिम हैं। वहीं पूरे यूनाइडेट किंगडम में 3000 मस्जिदें है, 130 शरीया अदालतें और 50 शरीया काउंसिल हैं
Verification
ट्विटर पर नव मोहन राव नामक हैंडल पर दावा किया गया है कि लंदन. बर्घिंगम, लीड्स, ब्लैकबर्न, शेफिल्ड, आॅक्सफोर्ड, ल्यूटन, ओलधाम के मेयर मुस्लिम है। पूरे यूनाइडेट किंगडम में 3000 मस्जिदें है। 130 शरीया अदालतें और 50 शरीया काउंसिल है।
Mayor of London :MUSLIM
Mayor of Birmingham :MUSLIM
Mayor of Leeds :MUSLIM
Mayor of Blackburn :MUSLIM
Mayor of Sheffield :MUSLIM
Mayor of Oxford :MUSLIM
Mayor of Luton :MUSLIM
Mayor of Oldham :MUSLIMAlso, Over 3,000 Mosques
130 Sharia Courts
50 Sharia Councils Across The UK. https://t.co/gbW8uHZNqi— Nava Mohan Rao (@rao_nava) September 4, 2019
लंदन का मेयर: मुस्लिम
बर्मिंघम के मेयर: मुस्लिम
लीड्स का मेयर: मुस्लिम
ब्लैकबर्न का मेयर: मुस्लिम
शेफ़ील्ड का मेयर: मुस्लिम
ऑक्सफोर्ड का मेयर: मुस्लिम
ल्यूटन का मेयर: मुस्लिम
ओल्डम का मेयर: मुस्लिमइसके अलावा, 3,000से अधिक मस्जिदें
130 शरिया कोर्ट यह लंदन है या कोई मुस्लिम देश— Saba{صبا}#UST (@Miss_Ziddi110) September 5, 2019
मौजूदा समय में इन शहरों के मेयर कौन है इस बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया तो हमें पता चला कि सादिक खान पिछले तीन साल से लंदन के मेयर है।
वहीं हमनें अन्य शहरों के मेयरों को लेकर भी जांच की लेकिन इनमें सादिक खान के अलावा कोई भी मुस्लिम नहीं था। जांच में मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड और वेल्स में दो तरह के मेयर होते हैं एक चुने गए और दूसरे सिविक। यदि आप उन दोनों को शामिल करते हैं, तो इन सभी स्थानों पर मुस्लिम मेयर थे लेकिन अब एक भी नहीं है।
स्थानीय सरकार अधिनियम 2000 के अनुसार प्रत्यक्ष रूप से चुने गए मेयर, लोगों द्वारा चुने जाते हैं और स्थानीय सेवाओं को चलाने की पूरी जिम्मेदारी रखते हैं। इस समय, सीधे निर्वाचित मेयर के साथ 16 स्थानीय प्राधिकारी होते हैं और 7 सीधे चुने गए मेट्रो-मेयर, जिनमें लंदन के मेयर भी शामिल हैं। सिविक मेयर औपचारिक समारोह में भाग ले सकते हैं और स्थानीय परिषद की अध्यक्षता कर सकते हैं लेकिन वे सीधे निर्वाचित मेयर की तरह काउंसिल के बारे में निर्णय नहीं ले सकते। ब्रिटेन में सीधे तौर पर चुने गए दो मुस्लिम मेयर थे। एक लंदन के मेयर सादिक खान और दूसरे लंदन के borough of Tower Hamlets के मेयर लुफ्तुर रहमान जो 2015 तक मेयर रहे। बर्मिंघम, लीड्स, ब्लैकबर्न, डार्वेन, शेफ़ील्ड, ऑक्सफोर्ड, ल्यूटन और ओल्डहैम के दफ्तरों (मेयर) ने पुष्टि की है कि उनके पास कम से कम एक मुस्लिम मेयर था।
इससे साबित होता है कि ट्वीट में बताए गए सभी शहरों के हाल के मेयर मुस्लिम नहीं है। लेकिन अब बारी थी यूनाइटेड किंगडम में मस्जिदों की संख्या के बारे में जानकारी जुटाने की तो हमनें इसको लेकर भी पड़ताल शुरू की। ट्वीट में दावा किया गया था 3000 से भी ज्यादा मस्जिदें हैं। हमनें इस बारे में आंकड़ें जुटाने की कोशिश की।
मुस्लिम ब्रिटेन की वेबसाइट से हमें UK में कितनी मस्जिदें हैं इसके बारे में पता चला और ये आंकड़ा तीन हजार से कम हैं।
- Twitter Advanced Search
- Google keywords Search
Authors
After completing his post-graduation, Yash worked with some of the most renowned newspapers such as like Lokmat, Dainik Bhaskar & Navbharat for the past 6 years. To make sure that no incorrect news reaches people and to maintain peace and harmony in society, he chose to become a fact-checker.