शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

Homeहिंदीउत्तर प्रदेश के बंटवारे को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ झूठा...

उत्तर प्रदेश के बंटवारे को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ झूठा दावा

Claim:

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तीन राज्यों में बंटेगा उत्तर प्रदेश।

Verification:

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बंटवारे को लेकर एक खबर शेयर की जा रही है। इस खबर को ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर शेयर किया जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश को 3 राज्यों में बांटे जाना वाला दावा सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है। वायरल मैसेज की पड़ताल के दौरान हमने यूपी सरकार की वेबसाइट को खंगाला। जहां हमें इस खबर से संबंधित कोई जानकारी मिली। अगर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रेदश बंटवारे की बात कही गई होती तो उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर इसकी जानकारी ज़रूर होती। वहीं इतनी बड़ी खबर की जानकारी कहीं और नहीं दिखी। 

यह तो सभी जानते है कि उत्तर प्रदेश के बंटवारे की खबर कई बार तूल पकड़ चुकी है। कभी कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश को तीन राज्यों में बांटा जाएगा तो कभी कहा जाता है कि चार भागों में बंटेगा उत्तर प्रदेश।

पड़ताल के दौरान हमें पत्रिका का एक लेख मिला जिसकी मदद से हमने जाना कि आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता संजय सिंह ने भी उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने की बात कही थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर को हमारी पड़ताल में गलत पाया गया।

Tools Used:

  • Google Keywords Search
  • Information & Public Relation Department of Uttar Pradesh

Result: False

Most Popular