शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

Homeहिंदीशेरों द्वारा साऊथ अफ्रीकी अभ्यारण्य में सड़क जाम की तस्वीर को भारत...

शेरों द्वारा साऊथ अफ्रीकी अभ्यारण्य में सड़क जाम की तस्वीर को भारत का बताकर किया गया शेयर

Claim:

शेरों का शाही रवैया कहता है, हे व्यक्तियों, मुझे परेशान मत करो, यह मेरा समय है” गिर एशियाई शेर अभयारण्य, भारत।

Verification:

सड़क पर ट्रैफिक जाम लगना आम बात है। उस ट्रैफिक पर खड़े होकर इंतजार करना यह सबसे बड़ी बात क्योंकि हम और आप यह बिल्कुल नहीं कर पाते। लेकिन अगर वही जाम जंगल का राजा शेर लगाए तो यह बहुत चौकाने वाली बात हो जाती है। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ शेर सड़क पर बैठकर ट्रैफिक जाम लगाए हुए हैं। वायरल वीडियो में लोग बहुत आराम से अपनी-अपनी गाड़ियों में खड़े हैं और उनके हटने का इंतजार कर रहे हैं।

देखा जा सकता है कि फेसबुक और ट्विटर पर पहले भी यह वीडियो शेयर हो चुकी है जहां सड़क पर दिनदहाड़े शेर घूम रहे हैं।

कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने ट्विटर पर वायरल हो रही वीडियो को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें India Today का एक लेख मिला। लेख से हमने जाना कि यह वीडियो है साउथ अफ्रीका (South Africa) के सबसे बड़े अभ्यारण्य क्रूगर नेशनल पार्क (Kruger National Park) का। यहां की सड़क पर वीडियो में नज़र आ रहा शेरों का झुंड आराम कर रहा है। जबकि सड़क पर एक-एक कर गाड़ियां आती जा रहीं है और लोग बिना हॉर्न बजाए चुपचाप खड़े होकर उनके जाने का इंतजार कर रहे हैं।

YouTube खंगालने पर हमें Africa Adventures नाम का चैनल मिला जहां हमें ट्विटर पर वायरल हो रहा वीडियो मिला। खोज करने पर पता चला कि शेरों द्वारा सड़क पर ट्रैफिक जाम लगाने वाला वीडियो अभी का नहीं बल्कि 25 नवंबर, 2016 का है और यह भारत का नहीं है। 

Tools Used:

  • Google Keywords Search
  • YouTube Search

Result: False

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

Most Popular