Authors
Claim:
इस द्विपक्षीय बैठक के वक्त भारत के प्रधानमंत्री कौन थे? इस तस्वीर को ध्यान से देखें और फिर कुछ कहें।
जानिए क्या है वायरल दावा:
ट्विटर पर एक तस्वीर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी, श्रीलंका के पूर्व पीएम रानिल विक्रमासिंघे के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को ट्विटर पर अब तक 4800 यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है साथ ही 11,300 लोगों ने इस तस्वीर को लाइक भी किया है। दावा किया जा रहा है कि इस द्विपक्षीय बैठक के वक्त भारत के प्रधानमंत्री कौन थे? इस तस्वीर को ध्यान से देखें और फिर कुछ कहें।
ट्वीट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
Verification:
कांग्रेस नेताओं के साथ श्रीलंका के पूर्व पीएम की वायरल हो रही तस्वीर का सच क्या है इसके लिए खोज शुरू की। उस दौरान पता चला कि वायरल तस्वीर को कई यूज़र्स द्वारा अलग-अलग दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Google Reverse Image Search करने पर हमें वायरल तस्वीर से संबंधित कई परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा किया गया ट्वीट मिला। यह ट्वीट 23 नवंबर, 2017 को किया गया था। इस ट्वीट में जिस तस्वीर को शेयर किया गया है वह वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती है। लेकिन इस तस्वीर को अलग एंगल से खींचा गया था। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि “कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और आनंद शर्मा ने दिल्ली में श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमासिंघे से मुलाकात की।”
अधिक जानकारी खोजने के लिए हमने High Commission of Sri Lanka in India की वेबसाइट को खंगाला। यहां पर इस मुलाकात की और भी तस्वीरें मौजूद थीं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि लगभग तीन साल पुरानी तस्वीर को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमासिंघे के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की वायरल तस्वीर अभी की नहीं बल्कि नवंबर, 2017 की है। उस दौरान देश में पीएम नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार थी।
Result: False
Tools Used:
Google Reverse Image Search
Google Keywords Search
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@https://newschecker.in/)