रविवार, मई 19, 2024
रविवार, मई 19, 2024

होमFact CheckNewsभारत का नहीं है पानी में बहती गायों का यह वायरल वीडियो

भारत का नहीं है पानी में बहती गायों का यह वायरल वीडियो

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

सोशल मीडिया पर पानी में बहती गायों का एक वीडियो वायरल है। कहा जा रहा है कि गाय के नाम पर मुसलमानों का कत्ल करने वाले कहां गए? अभी बहुत चिल्ला रहे थे कि गाय हमारी माता है, हम उसके लिए जान भी दे देंगे।


नदी की तेज धारा में बहते कई मवेशियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस क्लिप को कई यूजर्स ने अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया है। यूजर्स ने कहा है कि ये गायें बाढ़ के पानी में बही जा रही हैं और इन्हें बचाने वाला कोई भी नहीं है। दावे के साथ गोरक्षकों पर भी तंज किया गया है। कहा गया है कि कहाँ गए गोरक्षक? अब आकर इन बहती हुई बेसहारा गायों की रक्षा क्यों नहीं करते।

ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर इस दावे को तेजी से शेयर किया जा रहा है।

https://twitter.com/ThomasJ24632319/status/1292043328788152320


Fact Check/Verification


पानी के बहाव में बहते कुछ मवेशियों की वीडियो क्लिप क्या भारत की ही है, इसकी पड़ताल आरम्भ की। दावे के मुताबिक बारिश की वजह से गायें पानी में बह रही हैं और कोई भी गोरक्षक उन्हें बचाने नहीं आ रहा है। पड़ताल के लिए सबसे पहले invid टूल का प्रयोग करते हुए क्लिप को कई कीफ्रेम में बदला। एक स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स की मदद से खोजने पर हमें कुछ सोशल मीडिया पोस्ट सहित कुछ समाचार माध्यमों के लेख प्राप्त हुए जिनमें वायरल तस्वीरों को प्रकाशित किया गया था।

SS
Screenshot Reverse image search

jornada.com पर प्रकाशित लेख में वायरल वीडियो से मिलती जुलती तस्वीर प्रकाशित की गई है। हालाँकि यह लेख स्पेनिश भाषा में था लिहाजा इसका हमने अनुवाद किया। रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिको के कई जगहों पर हैना नामक तूफ़ान के चलते अफरातफरी का माहौल बन गया था। इस तूफ़ान के चलते जहाँ लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी वहीं कई मवेशी भी पानी के बहाव में बह गए थे।

SS
Screenshot Reverse image search


मैक्सिको में आये तूफ़ान और जल प्रलय की खबर को बीबीसी ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

खोज के दौरान ही हमें एक वीडियो भी प्राप्त हुआ जिसे यूट्यूब पर 28 जुलाई को अपलोड किया गया था। वीडियो में वायरल क्लिप को साफ़ देखा जा सकता है।


Conclusion

हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि पानी में बहते हुए मवेशियों की तस्वीर भारत की नहीं बल्कि मैक्सिको की है जहाँ तूफ़ान के चलते कई मवेशी मारे गए थे।

Result- Misleading

Sources

jornada.comhttps://www.jornada.com.mx/ultimas/estados/2020/07/28/miles-de-afectados-tras-el-paso-de-hanna-5-muertos-4868.html

BBChttps://www.bbc.com/news/world-latin-america-53553633

Youtubehttps://www.youtube.com/watch?v=xx7o-THTbCw

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular