सोमवार, नवम्बर 25, 2024
सोमवार, नवम्बर 25, 2024

HomeFact Checkट्रैक्टर रैली में शामिल नहीं हुए डॉ. कफील खान, सोशल मीडिया पर...

ट्रैक्टर रैली में शामिल नहीं हुए डॉ. कफील खान, सोशल मीडिया पर गलत दावा हुआ वायरल

किसानों की ट्रैक्टर परेड खत्म को चुकी है। लेकिन इसकी चर्चा अभी भी चारों तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर हर दिन ट्रैक्टर रैली से जुड़ी नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन दिनों डॉ. कफील खान की ट्रैक्टर चलाते हुए एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर ट्रैक्टर रैली की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘इनसे मिलिए। यह भी गोरखपुर का ऑक्सीजन चोर कफ़ील खान है जो आज किसान बनकर दिल्ली में अराजकता फैला रहा है ! 

https://twitter.com/ashokepandit/status/1354311175488458761

पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

Fact Checking/Verification

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी कई जानकारियां मिली। हमें इस तस्वीर से जुड़ा वीडियो डॉ. कफील खान के ट्विटर अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर भी मिला। डॉ. कफील खान ने यह वीडियो 26 जनवरी 2020 को अपलोड किया था। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए डॉ. कफील खान ने कैप्शन में लिखा है चलो आज ट्रैक्टर चलना सीखते हैं किसान भाइयों ने अब तक ज़बरदस्त धैर्य और अनुशासन का परिचय दिया है। शर्त बस यही शांति और अनुशासन बनाए रखना है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2017 में गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में, ऑक्सीजन की कमी को लेकर हुई घटना के बाद डॉ. कफील खान में सुर्खियों में आए थे। इस घटना में तकरीबन 60 बच्चों की मौत हो गई थी। बच्चों की मौत के बाद डॉ. कफील खान पर कई गंभीर आरोप लगे थे। जिसके बाद योगी सरकार के आदेश पर डॉ. कफील खान के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। 9 महीने बाद आरोपों में सच्चाई नहीं पाये जाने के कारण उन्हें रिहा कर दिया गया था। 

इस वीडियो को देखने के बाद हमें पता चला कि वायरल तस्वीर को वीडियो में से ही लिया गया है। वीडियो में डॉ. कफील खान ट्रैक्टर कैसे चलाते हैं, इस बारे में बता रहे हैं। डॉ. कफील खान जहां पर यह ट्रैक्टर चला रहे हैं वो खाली मैदान है। वहां पर कोई दूसरा ट्रैक्टर नहीं दिख रहा है। 

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। सर्च के दौरान हमें पता चला कि यह वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि जयपुर का है। इस वीडियो को 25 जनवरी को जयपुर के एक गांव में शूट किया गया है। इस बात की जानकारी डॉ. कफील खान ने एक ट्विटर यूजर को रिप्लाई में भी दी है।

पड़ताल के दौरान हमें डॉ. कफील खान के फेसबुक पेज पर राजस्थान में कुछ औरतों से बातें करते हुए उनकी कुछ तस्वीर और वीडियो मिले। जिन्हें 25 जनवरी को अपलोड किया गया था। तस्वीर में डॉ. कफील खान को वहीं कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने वायरल तस्वीर में पहना हुआ है।

https://www.facebook.com/watch/live/?v=859044368248038&ref=watch_permalink
https://www.facebook.com/drkafeelkhanofficial/photos/a.1639187762823986/3593307470745329/

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक ट्रैक्टर चलाते हुए डॉ. कफील खान की तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। डॉ. कफील खान ने 25 जनवरी को जयपुर के एक गांव में ट्रैक्टर कैसे चलाते हैं इस पर वीडियो बनाया था। जिसे उन्होंने 26 जनवरी को अपने ट्विटर पर यूट्यूब और शेयर किया था। वायरल तस्वीर को इसी वीडियो में से लिया गया है।

Result: Misleading


Our Sources

Twitter – https://twitter.com/drkafeelkhan/status/1353920433775538176

youtube –https://www.youtube.com/watch?v=HbEmpU6UQqw&feature=emb_title

Facebook-https://www.facebook.com/drkafeelkhanofficial/photos/a.1639187762823986/3593307470745329/?type=3&theater

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular