शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या पुलिसकर्मी ने सरेआम युवक और युवती को मारी गोली? जानिए पूरा...

क्या पुलिसकर्मी ने सरेआम युवक और युवती को मारी गोली? जानिए पूरा सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने हुए एक शख्स पहले एक लड़की और लड़के से झगड़ा करता है। फिर वो गुस्से में आकर लड़के को धक्का मारता है और फिर अपनी बंदूक निकाल कर उसे गोली मार देता है। इसके बाद लड़की चिल्लाने लगती है, और लड़के को होश में लाने की कोशिश करती है। फिर वो पुलिस वाला लड़की को भी गोली मार देता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर कई दावों के साथ वायरल हो रहा है।

कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो हरियाणा पुलिस की गुंडागर्दी का है। बीजेपी सरकार में पुलिस को किसी का भी डर नहीं है। तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का दावा है कि ये वीडियो सूरत, गुजरात के सिविल अस्पताल के बाहर का है। जबकि कई यूजर्स का दावा है कि ये वीडियो खंडवा, मध्य प्रदेश के दरोगा की गुंडागर्दी का है।

पुलिसकर्मी ने सरेआम युवक और युवती को मारी गोली इस पोस्ट से जुड़ा अर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

पुलिसकर्मी ने सरेआम युवक और युवती को मारी गोली इस पोस्ट से जुड़ा अर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

पुलिसकर्मी ने सरेआम युवक और युवती को मारी गोली
पुलिसकर्मी ने सरेआम युवक और युवती को मारी गोली

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने वीडियो को इनविड टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम्स में बदला। फिर हमने एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमारे हाथ कोई जानकारी नहीं लगी। फिर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। लेकिन इस दौरान भी हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा, इस दौरान हमें वीडियो के बैकग्राउंड में Friends Cafe लिखा हुआ नजर आया। फिर हमने इस तस्वीर के आधार पर गूगल पर सर्च करना शुरू किया। गूगल सर्च के दौरान हमें इस कैफे की मिलती-जुलती तस्वीर मिली। जो कि करनाल के Friends Cafe की थी। फिर हमने वीडियो की सच्चाई जानने के लिए Friends Cafe करनाल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो हाल-फिलहाल के समय का नहीं, बल्कि 3 महीने पुराना है। साथ ही उन्होंने हमें ये भी बताया कि वायरल हो रहा वीडियो एक वेब-सीरीज की सूटिंग है।

पुलिसकर्मी ने सरेआम युवक और युवती को मारी गोली

छानबीन के दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ा एक ट्वीट यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मिला। जिसमें यूपी पुलिस ने इस वीडियो को एक वेब-सीरीज का बताया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा है। ‘यह वीडियो गुड़गांव स्थित एक कैफ़े का हैं, जहां किसी वेब सिरीज़ की शूटिंग हुई थी। कैफ़े के मैनेजर से इस तथ्य की पुष्टि की जा चुकी है।’

पुलिसकर्मी ने सरेआम युवक और युवती को मारी गोली

सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो यूपी पुलिस के एक अधिकारी RAHUL SRIVASTAV के ट्विटर अकाउंट पर भी मिला। जहां पर उन्होंने भी वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इसे एक वेब-सीरीज की शूटिंग का बताया है। उन्होंने अंग्रेजी में कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस वाला एक रेस्टोरेंट के बाहर दो लोगों को गोली से मार रहा है। जब हमने वायरल वीडियो का वेरीफिकेशन किया तो पाया कि इस वीडियो का असलियत से कोई संबंध नहीं है। ये वीडियो असल में एक वेब-सीरीज की शूटिंग का है।’

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रहा पुलिस वाला किसी भी राज्य का अधिकारी नहीं है। वायरल वीडियो एक वेब-सीरीज की शूटिंग का हिस्सा है। हरियाणा, मध्य प्रदेश और सूरत के किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा किसी भी लड़की या लड़के को गोली से नहीं मारा गया है। पुलिसकर्मी ने सरेआम युवक और युवती को मारी गोली का दावा गलत है।

Read More : क्या पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का है यह वायरल वीडियो?

Result: Misleading


Claim Review: पुलिसकर्मी ने सरेआम युवक और युवती को मारी गोली।
Claimed By: वायरल पोस्ट,सोशल मीडिया
Fact Check: Misleading

Our Sources

Twitter-https://twitter.com/upcoprahul/status/1381551061391974409

Twitter – https://twitter.com/Uppolice/status/1381543975366979584

Friends Cafe –https://www.google.com/search?q=friends+cafe+kernal&rlz=1C1UEAD_enIN929IN929&ei=DFN0YL3GD8jdz7sP0d6Q4AI&oq=friends+cafe+kernal&gs_lcp=Cgdnd3Mtd2l6EAMyEwguELEDEIMBEMcBEK8BEA0QkwIyBggAEA0QHjoHCAAQRxCwAzoHCAAQsAMQQzoQCC4QxwEQrwEQsAMQyAMQQzoRCC4QsQMQgwEQxwEQrwEQkwI6DgguELEDEIMBEMcBEK8BOggIABCxAxCDAToECAAQAzoICC4QxwEQrwE6CwguEMcBEK8BEJMCOgIIADoGCAAQFhAeOgsIABDJAxAWEAoQHjoCCCY6CQgAEMkDEBYQHkoFCDgSATFQ9QlYuBNgshZoAXACeACAAaIDiAHFD5IBCTAuMy4zLjEuMZgBAKABAaoBB2d3cy13aXrIAQ7AAQE&sclient=gws-wiz&ved=0ahUKEwi9_NbB7_jvAhXI7nMBHVEvBCwQ4dUDCA0&uact=5

.


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular