शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkआबू धाबी एयरपोर्ट के पास संदिग्‍ध ड्रोन हमले के नाम पर वायरल...

आबू धाबी एयरपोर्ट के पास संदिग्‍ध ड्रोन हमले के नाम पर वायरल हो रही है 6 साल पुरानी दुबई एयरपोर्ट की तस्वीर

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी में एयरपोर्ट के पास संदिग्‍ध ड्रोन हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर को कई यूज़र द्वारा शेयर किया गया है। 

ट्वीट का आर्काइव यहां देखें

विमान में आग लगी इस तस्वीर को फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है। 

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया पर आबू धाबी में एयरपोर्ट के पास संदिग्‍ध ड्रोन हमले के नाम पर वायरल हो रही इस तस्वीर को Google और TinEye पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर पाया गया कि यह तस्वीर 2016 से इंटरनेट पर मौजूद है। 

आबू धाबी में एयरपोर्ट के पास संदिग्‍ध ड्रोन हमले
Google Reverse Image Search के नतीजे
TinEye सर्च के नतीजे

Google Search के दौरान मिले एक लेख के मुताबिक यह तस्वीर साल 2016 में दुबई एयरपोर्ट पर ली गई थी, जब भारत के तिरुवनंतपुरम से दुबई जा रहा अमीरात एयरलाइन का एक विमान दुबई के हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में सभी 282 यात्रियों और चालक दल के 18 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

आज तक की 3 अगस्त 2016 को प्रकाशित रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट
The Indian Express की 4 अगस्त 2016 को प्रकाशित रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट

आबू धाबी में एयरपोर्ट के पास संदिग्‍ध ड्रोन हमले के नाम पर 6 साल पुरानी तस्वीर वायरल

पड़ताल में मिली मीडियो रिपोर्ट से यह साफ हो जाता है कि शेयर की जा रही तस्वीर का आबू धाबी में एयरपोर्ट के पास संदिग्‍ध ड्रोन हमले से कोई संबंध नहीं है।

आपको बता दें कि संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी में एयरपोर्ट के पास संदिग्‍ध ड्रोन हमले के पीछे हूती विद्रोहियों का हाथ बताया जा रहा है।

अमर उजाला के एक लेख के अनुसार हूतियों का उदय 1980 के दशक में यमन में हुआ था। यह यमन के उत्तरी क्षेत्र में शिया मुस्लिमों का सबसे बड़ा आदिवासी संगठन है। हूती उत्तरी यमन में सुन्नी इस्लाम की सलाफी विचारधारा के विस्तार के विरोध में हैं।

आबू धाबी एयरपोर्ट के पास हुए इस हमले में तीन तेल टैंकर उड़ा दिए गए। घटना में दो भारतीयों सहित तीन लोगों की मौत हुई है जबकि छह अन्‍य घायल बताए जा रहे हैं। 

Conclusion

आबू धाबी में एयरपोर्ट के पास संदिग्‍ध ड्रोन हमले के नाम पर शेयर की जा रही तस्वीर दरअसल साल 2016 की है जब दुबई एयरपोर्ट पर अमीरात एयरलाइन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Result: Misplaced Context/Partly False

Read More: थूक जिहाद के नाम पर पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है

Our Sources

Aaj Tak: https://www.aajtak.in/world/story/emirates-plane-catches-fire-after-it-landed-without-landing-gear-at-dubai-airport-no-injuries-reported-378069-2016-08-03

The Indian Express: https://indianexpress.com/article/india/india-news-india/flight-operations-to-dubai-remain-affected-for-second-day/


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular