Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का निधन हो गया है. कुछ लोगों ने लिखा है कि लालू की मृत्यु एम्स में इलाज के दौरान हुई है. इस दावे के साथ लोग एक तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें माला पहने एक मृत व्यक्ति नजर आ रहा है.
Fact
लालू प्रसाद यादव की मौत की खबर एक अफवाह है. आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि लालू प्रसाद यादव सही सलामत है. चितरंजन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि लालू के निधन की खबर झूठी और निराधार है. लालू ठीक हैं और दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं. कुछ खबरों के अनुसार, चितरंजन का कहना है कि लालू की स्थिति बेहतर है और हाल ही में उनके बेटे तेजस्वी यादव की उनसे दिल्ली में मुलाकात हुई थी.
Result: Fabricated Content/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in