Authors
Claim:
पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा को देख रहे हैं।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो में पीएम मोदी बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा को नहीं देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के दो अलग-अलग वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shashtri) की रामकथा को देख रहे हैं। पहले वीडियो में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और आला अधिकारी भी नज़र आ रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में पीएम मोदी अपने ऑफिस में लगे स्क्रीन के सामने खड़े होकर धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा को सुन रहे हैं।
Fact Check/Verification
पहला वीडियो
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें ANI के ट्विटर हैंडल से 3 जून 2023 को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो मौजूद है। ट्वीट के कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
ANI के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए वीडियो के एक फ्रेम को हमने वायरल वीडियो के एक फ्रेम से तुलना की। इसे आप नीचे देख सकते हैं।
इसके अलावा, हमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आला अधिकारियों द्वारा धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा देखने संबंधित कोई प्रमाणिक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड है।
दूसरा वीडियो
इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया। हमें ANI के ट्विटर हैंडल से जुलाई 2019 को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें पीएम मोदी अपने कार्यालय में ‘चंद्रयान 2’ की लॉन्चिंग देख रहे थे।
इसके अलावा, पीआईबी ने भी बीते दिनों वायरल वीडियो को एडिटेड बताया है। इससे पहले यह वीडियो अन्य दावे के साथ भी वायरल हो चुका है, जिस पर की गई हमारी पड़ताल यहां पढ़ सकते हैं।
Conclusion
यहां हमारी पड़ताल में ये बात साफ हो जाती है कि पीएम नरेंद्र मोदी के वायरल हुए दोनों वीडियो एडिटेड हैं। वायरल वीडियो में पीएम मोदी बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा को नहीं देख रहे हैं।
Result: Altered Media
Our Sources
Tweet by ANI on June 3, 2023
Tweet by ANI on July 22, 2019
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in