Authors
Claim
सोशल मीडिया पर बाढ़ का एक वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि पंजाब में कुछ जिलों के हालात बाढ़ की वजह से गंभीर हो चुके हैं।
Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल्स की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकाले। इसके बाद एक कीफ्रेम को Yandex पर रिवर्स सर्च किया। हमें vidsoo नामक वेबसाइट पर एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो साल 2011 में जापान में आयी सुनामी का है।
इसकी मदद लेते हुए हमने यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें FNN311 के यूट्यूब चैनल पर अक्टूबर 2012 में अपलोड किया गया वीडियो मिला। इसमें भी 13 सेकेंड से वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह जापान के इशिनोमाकी शहर के मिनाटो जिले में आई सुनामी का दृश्य है।
वीडियो में दिए डिस्क्रिप्शन के अनुसार, इसे ‘इशिनोमाकी गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ में काम करने वाले कोइजी आबे ने अपनी कंपनी के छत से शूट किया था। उस वक्त जापान के उत्तरपूर्वी तट पर आए भयंकर भूकंप की वजह से इशिनोमाकी में सुनामी की लहरें उठी थीं।
FNN311 के यूट्यूब चैनल पर ‘About Me’ सेक्शन में लिखी जानकारी के अनुसार, यह फ़ूजी टेलीविज़न का एक आधिकारिक चैनल है, जिसे एफएनएन के नाम से जाना जाता है। इसमें मार्च 2011 में जापान में आए भूकंप से जुड़े वीडियो अपलोड किए गए हैं।
कुल मिलाकर, जापान में 2011 में आई सुनामी के वीडियो को भारत का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Video Uploaded by Vidsoo in 2011
Video Uploaded by FNN311 on Youtube in 2011
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in