Authors
Claim
अस्पताल में भर्ती सेना के जवान की तस्वीर.
Fact
यह दावा गलत है. तस्वीर में दिख रहे कर्नल नवजोत सिंह बाल का कैंसर की वजह से साल 2020 में निधन हो चुका है.
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर अस्पताल में भर्ती सेना के जवान के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की अपील की जा रही है.
भारत में सेना के जवानों को काफी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. अपने परिवारों को छोड़कर देश की रखवाली करने वाले इन जवानों की प्रशंसा में तमाम सोशल मीडिया पोस्ट्स भी शेयर किए जाते हैं. यूजर्स भी इन तस्वीरों को शेयर कर सेना के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं. हालांकि, यूजर्स कई बार सेना के जवानों के निधन या उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे पोस्ट्स भी शेयर कर देते हैं जो सही नहीं होते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर अस्पताल में भर्ती सेना के जवान के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की अपील कर रहे हैं.
Fact Check/Verification
अस्पताल में भर्ती सेना के जवान के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की अपील के नाम पर शेयर किए जा रहे इस कोलाज की पड़ताल के लिए हमने दोनों तस्वीरों को अलग-अलग कीवर्ड्स के साथ गूगल पर ढूंढा.
NDTV द्वारा 11 अप्रैल, 2020 को प्रकाशित लेख में दोनों ही तस्वीरें मौजूद हैं. लेख के अनुसार, सेना में कर्नल के पद पर अपनी सेवा दे रहे शौर्य चक्र विजेता नवजोत सिंह बल (NS Bal) का कैंसर की वजह से बेंगलुरु में निधन हो गया था. लॉकडाउन की वजह से अमृतसर में रह रहे उनके माता-पिता को गाड़ी से बेंगलुरु जाना पड़ा था, जिसे लेकर सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों ने नाराजगी व्यक्त की थी.
इसके अतिरिक्त, हमें अमर उजाला, India Today, नई दुनिया तथा ABP News द्वारा साल 2020 के अप्रैल माह में प्रकाशित लेखों में भी यही जानकारी मिली.
कर्नल नवजोत सिंह बल की बहन नवतेज सिंह बल द्वारा 13 अप्रैल, 2020 को शेयर किए गए एक ट्वीट में Defence PRO Bengaluru द्वारा पोस्ट किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें 9 अप्रैल, 2020 को कर्नल के निधन पर दुःख प्रकट किया गया है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि अस्पताल में भर्ती सेना के जवान के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की अपील के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में सेना में कर्नल के पद पर अपनी सेवा दे रहे शौर्य चक्र विजेता नवजोत सिंह बल का कैंसर की वजह से 9 अप्रैल, 2020 को बेंगलुरु में निधन हो चुका है.
Result: Missing Context
Our Sources
Media reports published in April, 2020
Tweets shared by Defence PRO Bengaluru on 13 April, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z