Authors
Claim
Zee News, India.com, Money Control एवं अन्य मीडिया संस्थानों ने यह दावा किया कि नोबेल विजेता अमर्त्य सेन का निधन हो गया है.
Fact
अपनी पड़ताल के दौरान हमने पाया कि नोबेल विजेता अमर्त्य सेन के निधन का दावा जिस X अकाउंट द्वारा किया गया था, वह असल में नोबेल विजेता Claudia Goldin के नाम पर बने एक फर्जी अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था. उनका असल अकाउंट यहां देखा जा सकता है.
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने अमर्त्य सेन द्वारा स्थापित Pratichi Trust से संपर्क किया. ट्रस्ट के प्रशासक अधिकारी सौमिक मुख़र्जी ने Newschecker को बताया कि, “उन्होंने अभी अमेरिका में मौजूद प्रोफेसर अमर्त्य सेन की बड़ी पुत्री से बात की है. जिन्होंने यह जानकारी दी कि यह खबर गलत है तथा प्रोफेसर सेन बिल्कुल ठीक हैं.”
इसके बाद Newschecker से बात करते हुए अमर्त्य सेन की बड़ी बेटी अंतरा सेन ने कहा कि, “प्रोफेसर सेन बिल्कुल ठीक हैं. मैं उनके साथ कैंब्रिज में हूं. आप चिंता ना करें. यह (उनके निधन का दावा) पूरी तरह से गलत है.”
अमर्त्य सेन की बेटी नंदना सेन ने भी X पर शेयर किए एक ट्वीट में इस दावे को फर्जी बताया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि नोबेल विजेता अमर्त्य सेन के निधन के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. असल में प्रोफेसर सेन के परिवारवालों ने इस खबर को गलत बताया है.
यह फैक्ट चेक अंग्रेजी भाषा में यहां पढ़ा जा सकता है.
Result: False
Our Sources
Conversation with Antara Sen, daughter of Prof Amartya Sen
Conversation with Soumik Mukherjee, administrative officer, Pratichi trust
Tweet by Nandana Sen, dated October 10, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z