Authors
Claim
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट ने 50 करोड़ रुपए दिए हैं।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट ने 50 करोड़ रुपए नहीं दिए हैं।
सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट ने 50 करोड़ रुपए दिए हैं। 13 जनवरी 2024 को jai_shree_sawariya_seth__09 नामक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा साझा किये गए एक पोस्ट में लिखा है कि ‘अयोध्या श्री राम मन्दिर निर्माण के लिए श्री सांवलिया सेठ मन्दिर मण्डफिया ट्रस्ट ने 50 करोड रुपये दिए। जय श्री राम, जय श्री सांवलिया सेठ।’ वायरल पोस्ट को यहाँ देखा जा सकता है।
यह दावा हमें WhatsApp Tip Line (9999499044) पर भी प्राप्त हुआ है।
Fact Check/Verification
वायरल हो रहे इस दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने इस जानकारी को संबंधित कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया, लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली।
पड़ताल में आगे हमने वायरल दावे से जुड़ी जानकारी के लिए श्री सांवरिया सेठ मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला, लेकिन वहां भी 50 करोड़ रुपए दिए जाने से जुड़ी जानकारी नहीं मिलती है।
जांच में आगे हमने श्री सांवरिया सेठ मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर को संपर्क किया। टेलीफोन पर हुई बात में उन्होंने इस दावे को फ़र्ज़ी बताया। उन्होंने कहा कि श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए का दान नहीं दिया गया है।
Conclusion
अपनी जांच में हमने पाया कि वायरल हो रहा दावा फ़र्ज़ी है। श्री सांवरिया सेठ मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए का दान नहीं दिया गया है।
Result: False
Our Sources
Official website of Shri Sanwariya Seth Mandir.
Telephonic conversation with Nand Kishor Tailor, Administrative officer of Shri Sanwariya Seth Mandir.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z