Authors
Claim
मुनव्वर फ़ारूकी ने बिग बॉस में जीते 50 लाख रुपए अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को दान कर दिया है.
Fact
वायरल दावा गलत है.
बीते दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस 17 का विजेता स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को चुना गया. विजेता बनने के बाद उन्हें इनाम के तौर पर 50 लाख रुपए और एक गाड़ी भी मिली. शो का विजेता बनने के बाद एक दावा सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि मुनव्वर फ़ारूकी ने बिग बॉस में जीते 50 लाख रुपए अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को दान कर दिया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. खुद मुनव्वर फारूकी और अयोध्या में बन रही मस्जिद के ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने भी इसका खंडन किया है.
वायरल दावे को मुनव्वर फारूकी की तस्वीर के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें वे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा, तस्वीर में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है, “ बिग बॉस 17 से 50 लाख रुपये का इनाम जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी ने अयोध्या में बनने वाली भारत की सबसे बड़ी मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्ला में 50 लाख रुपये डोनेट किए”.
वायरल दावे से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट आप यहां, यहां और यहां देखें.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वायरल दावे का ज़िक्र हो.
अब हमने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी से संपर्क किया. उन्होंने अयोध्या से 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद के लिए बिग बॉस में जीते 50 लाख रुपए दान करने वाले दावे का खंडन किया.
इसके बाद हमने हमने मस्जिद को बनाने वाले ट्रस्ट ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’ के सचिव अतहर हुसैन से भी संपर्क किया. उन्होंने भी वायरल दावे का खंडन करते हुए साफ़ कहा कि “यह पूरी तरह से फर्जी ख़बर है”.
गौरतलब है कि साल 2019 में अयोध्या मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए विवादित भूमि को राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंप दिया. साथ ही कोर्ट ने मस्जिद के निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश सेंट्रल सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को आवंटित करने के लिए कहा. जिसके बाद अयोध्या के धन्नीपुर में यह जमीन आवंटित की गई और मस्जिद के निर्माण की जिम्मेदारी इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन को दी गई. धन्नीपुर में भविष्य में बनने वाली मस्जिद का नाम मोहम्मद-बिन-अब्दुल्लाह मस्जिद होगा.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद के लिए मुनव्वर फ़ारूकी द्वारा बिग बॉस में जीते 50 लाख रुपए दिए जाने का वायरल दावा फ़र्ज़ी है.
Result: False
Our Sources
Telephonic Conversation with Munawar faruqui
Telephonic Conversation with IICF secretary Athar Hussain
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z