Authors
Claim
रिलायंस JIO कंपनी अपने मालिक मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर सभी भारतीय यूजर्स को मुफ्त रिचार्ज दे रही है।
6 मार्च 2024 को Unofficial: India नामक फेसबुक पेज पर शेयर किये गए पोस्ट में मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर Jio की तरफ से एक महीने का मुफ्त रिचार्ज देने का दावा किया गया है। पोस्ट में रिचार्ज को पाने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए भी कहा गया है।
यह दावा हमें WhatsApp Tip Line (9999499044) पर भी प्राप्त हुआ है। व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि JIO कंपनी अपने मालिक मुकेश अंबानी का जन्मदिन मनाने के लिए सभी भारतीय यूजर्स को 84 दिनों के लिए ₹555 का मुफ्त रिचार्ज दे रही है। मैसेज में भी यूज़र्स को नंबर रिचार्ज करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया है।
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने Jio की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। वेबसाइट पर दिए गए ऑफर्स की सूची में ऐसे किसी ऑफर के बारे में जानकारी नहीं मिलती है। इसके अलावा, खोजने पर यह भी पता चला कि मुकेश अंबानी का जन्मदिन मार्च में नहीं, बल्कि अप्रैल में आता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दी गयी जानकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था।
जांच में आगे हमने Jio के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इस ऑफर को खोजा, लेकिन वहां भी ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया गया है।
अब हम Jio की तरफ से एक महीने का मुफ्त रिचार्ज देने के दावे के साथ शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करते हैं। यह लिंक goodoffer.com नामक वेबसाइट पर खुलता है। हमें यह वेबसाइट संदिग्ध लगा। इसलिए हमने इसे स्कैम डिटेक्टर पर चेक किया। स्कैम डिटेक्टर ने इस वेबसाइट को 100 में से 3.4 की रैंकिंग दी है। स्कैम डिटेक्टर ने इस वेबसाइट को असुरक्षित बताया है।
पड़ताल में आगे हमने टिपलाइन पर प्राप्त दावे की पड़ताल की, जिसमें जियो द्वारा 84 दिनों के लिए ₹555 का मुफ्त रिचार्ज देने की बात कही गई है। स्कैम डिटेक्टर इस वेबसाइट को 100 में से 3.5 की रैंकिंग देता है। स्कैम डिटेक्टर ने इस वेबसाइट को भी असुरक्षित बताया है।
अपनी पड़ताल से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि जियो की तरफ से मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर कोई फ्री रिचार्ज योजना नहीं चलाई जा रही है। वायरल दावा फर्जी है।
Result: False
Sources
Official website of Jio.
Official X handle of Jio.
Scam Detector
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z