Authors
Claim
राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी एक बार फिर से बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं।
18 मार्च 2024 को एक एक्स पोस्ट के जरिये राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी का 53 सेकंड लंबा वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में वे कह रहे हैं कि ‘… खबर चलाई जा रही है कि बहुत बड़ी बैठक हुई दिल्ली में। ये लोग कहां गए थे जब लखीमपुर में किसानों को कुचला गया, रौंदा गया? .. कोई इंसानियत रखने वाला इंसान इस तरह की वारदात नहीं होने देगा, जिस तरह से वो किसानों को रौंद करके वो गाड़ियां चली गयीं। आज भी वो लोग मंत्री बने बैठे हैं … आज भी उन्हें सुशोभित किया जाता है … मंचों पर उनका सम्मान रखा जाएगा। ये लोग कहाँ थे जो आज आपसे उम्मीद कर रहे हैं, मुझसे उम्मीद कर रहे हैं, मैं कोई चवन्नी हूं जो ऐसे करके पलट जाऊंगा?’ पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है – ‘आखिरकार जयंत चौधरी का जमीर जागा, फिर पार्टी बदलेंगे क्या?’
ऐसे अन्य पोस्ट को यहाँ देखा जा सकता है।
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव से पहले 1 मार्च, 2024 को जयंत चौधरी की पार्टी रालोद, भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल हो गयी थी।
Fact
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके परिणाम में हमें ABP न्यूज़ द्वारा 27 जनवरी 2022 को ‘बीजेपी को जयंत की खरी-खरी, “मैं कोई चवन्नी हूं जो पलट जाऊंगा” हेडलाइन के साथ प्रकाशित की गयी वीडियो रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल हुआ वीडियो मौजूद है। बतौर रिपोर्ट इस वीडियो में जयंत चौधरी बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं।
जांच में आगे हमने प्राप्त जानकारी के साथ गूगल की-वर्ड सर्च किया, जिसके परिणाम में हमें इससे संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
27 जनवरी 2022 को जनसत्ता द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो साल 2022 का है, जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर के खतौली में हुई एक सभा के दौरान रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यह बयान दिया था। तब भाजपा ने राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को साथ आने का न्योता दिया था, जिसे जयंत चौधरी ने ठुकरा दिया था।
इस तरह हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा की आलोचना कर रहे जयंत चौधरी का यह वीडियो दो साल पुराना है।
Result: Missing Context
Sources
Report published by ABP on 27th January, 2022.
Report published by Jansatta on 27th January, 2022.
Report published by TV 9 on 27th January, 2022.
Report published by UP Tak on 27th January, 2022.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z