Authors
Claim
भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं।
वायरल पोस्ट्स के आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
Fact
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा कांग्रेस का प्रचार करने के दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर की जांच के लिए, सबसे पहले हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमने पाया कि यह तस्वीर आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा 5 अक्टूबर 2020 को शेयर की गयी थी। इससे यह स्पष्ट हो गया कि यह तस्वीर पुरानी है और हालिया लोकसभा चुनाव से संबंधित नहीं है। तस्वीर में धोनी छः उँगलियाँ दिखा रहे हैं और पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्विटर पर 6 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल की-वर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें 5 अक्टूबर 2020 को इस तस्वीर के साथ एनडीटीवी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्विटर पर चेन्नई सुपर किंग्स के छः मिलियन फॉलोअर्स होने पर टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की थी। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि खिलाड़ियों ने छः संख्या को चिह्नित करते हुए तस्वीरें पोस्ट की थी।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी द्वारा कांग्रेस का समर्थन किये जाने का दावा फ़र्ज़ी है। वायरल तस्वीर को चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर चार साल पहले 6 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी में शेयर किया गया था।
Result: False
Sources
Post by official Instagram account of Chennai Super Kings on 5th October 2020.
Report by NDTV published on 5th October 2020.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1