Authors
Claim
राहुल गांधी ने पाकिस्तान के पक्ष में दिए कई बयान.
Fact
नहीं, वायरल ग्राफिक्स फर्जी हैं.
सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज के कुछ कथित ग्राफिक्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने पाकिस्तान के पक्ष में कई बयान दिए हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल ग्राफिक्स फर्जी हैं. एबीपी न्यूज ने भी इसका खंडन किया है.
वायरल हो रहे तीन ग्राफिक्स में पहले ग्राफिक में लिखा हुआ है कि “राहुल गांधी ने यह कहा है कि कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए”. वहीं दूसरे ग्राफिक में लिखा हुआ है, “पाकिस्तान की मदद करना जरूरी है और हम यह जरूर करेंगे – राहुल गांधी”. इसके अलावा तीसरे ग्राफिक में लिखा हुआ है, “हमारी सरकार बनते ही पाकिस्तान को 5 हजार करोड़ कर्ज देंगे बिना ब्याज 50 साल के लिए- राहुल गांधी”.
यह ग्राफिक्स सोशल मीडिया खासकर X पर भी शेयर किया गया है.
इसके अलावा ये ग्राफिक्स हमें हमारे टिपलाइन नंबर पर भी प्राप्त हुआ है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने सबसे पहले वायरल ग्राफिक्स में मौजूद कथित बयानों को कीवर्ड सर्च की मदद से खंगाला. इस दौरान हमें कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
वायरल ग्राफिक्स को एबीपी न्यूज के असल ग्राफिक्स से मिलान करने पर पता चलता है कि दोनों के फॉन्ट अलग-अलग हैं. इसके अलावा हमने यह भी पाया कि वायरल ग्राफिक्स में मौजूद एबीपी न्यूज का लोगो काफी पुराना है.
खोजने पर हमें एबीपी न्यूज के आधिकारिक X अकाउंट से 12 नवंबर 2018 को किया गया एक ट्वीट भी मिला. इस ट्वीट में दो वायरल ग्राफिक्स मौजूद हैं, जिसे एबीपी न्यूज ने फ़र्ज़ी बताया था.
एबीपी न्यूज ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “यह सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन सर्कुलेट किया जा रहा यह ग्राफिक्स हमारे चैनल के टेम्पलेट के साथ छेड़छाड़ कर तैयार किया गया है. राहुल गांधी के बयान, जो इन तस्वीरों में हैं, एबीपी द्वारा रिपोर्ट नहीं किए गए हैं और इनका एबीपी न्यूज नेटवर्क से कोई संबंध नहीं है”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि राहुल गांधी से जोड़कर वायरल हुए ये ग्राफिक्स फर्जी हैं.
Result: False
Our Sources
Tweet by ABP News on 12th Nov 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z