Authors
Claim
बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन बहुत बड़ा घोटाला है। पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
यह दावा हमें WhatsApp Tip Line (9999499044) पर भी प्राप्त हुआ है।
Fact
ज्ञात हो कि बीते दिनों कोवीशील्ड वैक्सीन बनाने वाली फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटिश कोर्ट में यह माना था कि उसकी कोरोना वैक्सीन से कुछ मामलों में थ्रॉम्बोसिस विद थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) हो सकता है। जिसके चलते खून के थक्के जमना और प्लेटलेट की कमी की समस्या हो सकती है और कई बार दिल का दौरा भी पड़ सकता है।
इसके बाद से सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभावों की चर्चा करते हुए और कोरोना वैक्सीनेशन को बहुत बड़ा घोटाला करार देते बाबा रामदेव का एक वीडियो हालिया दिनों का बताकर वायरल हो रहा है।
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने ‘कोरोना वैक्सीन पर बाबा रामदेव का बयान’ की-वर्ड को सर्च किया। परिणाम में हमें 5 जून 2023 को इंडियन नेशनल यूथ कांग्रेस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में लिखा गया था – “Vaccination बहुत बड़ा घोटाला है” – मोदी जी के बेहद करीबी बाबा रामदेव। प्रधानमंत्री जी, क्या ये सच है??’ वीडियो में बाबा रामदेव कोरोना वैक्सीनेशन को बहुत बड़ा घोटाला कहते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप के साथ जून 2023 में कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल्स ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा था। वीडियो के साथ शेयर की गई कुछ अन्य पोस्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
जांच में आगे हमने पाया कि 7 जून 2023 को अमर उजाला के अधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा भी बाबा रामदेव के इस वीडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स की तरह शेयर किया गया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘बाबा रामदेव ने कोरोना वैक्सीन को बताया बड़ा घोटाला’।
हमारी जांच से यह स्पष्ट होता है कि बाबा रामदेव ने यह बयान जरूर दिया था, लेकिन उनका यह वीडियो करीब एक साल पुराना है। अब उनका यह वीडियो हालिया दिनों का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Sources
Social media posts shared on 5th June 2023.
Video short shared on official You-tube channel of Amar Ujala on 7th June 2023.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z