Authors
Claim
कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के तहत 8,500 रुपये की राशि मिलने का इंतज़ार कर रही महिलाओं का वीडियो।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। चार साल पुराना यह वीडियो एक बैंक के बाहर जन धन योजना के लाभार्थीयों द्वारा पैसा निकालने के इंतजार में लगी कतार का है।
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वादा किया था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह हर गरीब परिवार की एक महिला को महालक्ष्मी योजना के तहत सालाना 1 लाख यानि महीने का लगभग 8,500 रूपए प्रदान करेगी।
4 जून को आये चुनावी नतीजों में कांग्रेस 99 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बनी है, और एनडीए ने तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर महिलाओं की लंबी कतार का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये महिलाएं कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के तहत 8,500 रुपये की राशि मिलने का इंतजार कर रही हैं।
10 जून 2024 को एक्स (आर्काइव) पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “राहुल गांधी… इन भिखारीयो को 8500 खटाखट खटाखट दो… धूप में क्यों मार रहे हो… जो वादा किया है उसे खटाखट खटाखट पूरा करो”
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा, वीडियो में सभी महिलाएं एक-दूसरे से एक निश्चित दूरी बनाकर अलग-अलग गोले में खड़ी हैं। क्योंकि ऐसा नियम कोरोना के दौरान पालन किया गया था, इसलिए वायरल वीडियो के हालिया होने पर हमें शंका हुई।
अब हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें आर बी न्यूज़ नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 17 अप्रैल 2020 को यह वीडियो प्राप्त हुआ। इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो हालिया नहीं है। इस वीडियो के कैप्शन में इसे मुजफ्फरनगर के गाँधी कॉलोनी में लगी मुस्लिम महिलाओं की लाइन का बताया गया है।
वीडियो की शुरुआत में बैंक ऑफ़ बड़ोदा लिखा नज़र आता है और कतार के साथ जगह-जगह पर मुजफ्फरनगर लिखा दिखता है।
इससे संकेत लेते हुए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। जिसके परिणाम में हमें 20 अप्रैल 2020 को न्यूज़ 18 द्वारा इस वीडियो पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बैंक ऑफ़ बड़ोदा के बाहर लगी भीड़ का है, जहाँ लोग जन-धन के अपने खातों से पैसे निकालने पहुँच गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि बैंक के आगे यह भीड़, लोगों के बीच फैली एक अफवाह के बाद लगी थी। अफवाह फैल गई थी कि अगर लोगों ने अपने जन-धन खातों में डाले गए 500 रूपए नहीं निकाले तो सरकार उन्हें वापस ले लेगी। बाद में प्रशासन ने लोगों को समझाया कि यह सिर्फ एक अफवाह है, जिसके बाद लोगों को उनके घर वापस भेज दिया गया।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि यह वायरल वीडियो चार साल पुराना है। कांग्रेस इस चुनाव में सत्ता में नहीं आई है। इस वीडियो के जरिए कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Video shared by Youtube channel RB News on 17th April 2020.
News report by News 18 on 20th April 2020.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z