Authors
Claim
अनंत अंबानी द्वारा बेटिंग ऐप एविएटर प्ले का प्रमोशन किया गया।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
पड़ताल की शुरुआत में हमने ‘अनंत अंबानी द्वारा बेटिंग ऐप एविएटर प्ले का प्रमोशन’ की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें इस दावे की पुष्टि करती कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
इस वीडियो को गौर से देखने पर वीडियो में कही जा रही बातों और अनंत अंबानी के लिप मूवमेंट में हमें कृत्रिमता नजर आती है।
जांच में आगे हम पाते हैं कि ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका Newschecker भी एक हिस्सा है, ने इस वीडियो को
ट्रूमीडिया के डीपफेक डिटेक्टर के माध्यम से जांचा है। जांच के दौरान इस वीडियो में AI की मदद से की गई हेरफेर के पर्याप्त सबूत पाए गए हैं।
जांच में पाया गया कि वीडियो में सिंथेटिक ऑडियो के इस्तेमाल के साथ-साथ एआई का उपयोग कर फेस मैनीपुलेशन भी किया गया है।
इस वीडियो के ऑडियो पर वॉयस एआई रिसर्च विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी इलेवनलैब्स ने डीपफेक एनालिसिस यूनिट को बताया कि अनंत अंबानी के इस वीडियो का ऑडियो सिंथेटिक है, जिसे एआई का उपयोग करके बनाया गया है।
पढ़ें : Fact Check: बेटिंग ऐप का प्रमोशन करते दिख रहे रवीश कुमार का यह वायरल वीडियो एडिटेड है
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि अनंत अंबानी द्वारा किसी बेटिंग ऐप का प्रमोशन नही किया गया है। डीपफेक वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Altered Video
Sources
Analysis By DAU Through TrueMedia
Anaylysis By Eleven Labs
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z