Authors
Claim
हार्दिक पांड्या द्वारा कसीनो एप का प्रमोशन किया गया।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
जांच की शुरुआत में हमने ‘हार्दिक पांड्या द्वारा किया गया कसीनो एप का प्रमोशन’ की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। परिणाम में हमें इससे सम्बंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस की जर्सी पहनी है और सामने ‘टाटा आईपीएल’ लिखा माइक रखा है। हमें यह वीडियो मैच ख़त्म होने के बाद होने वाली सेरेमनी का प्रतीत हुआ। अब हमने वीडियो के की-फ्रेम्स की मदद से गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। जांच के दौरान हमें वायरल क्लिप से मिलते दृश्यों वाला वीडियो 30 अप्रैल 2022 को ईएसपीएन की वेबसाइट पर मिला। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने के बाद मैच से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान हार्दिक पांड्या द्वारा कहीं भी कसीनो एप का प्रमोशन नहीं किया गया है।
वीडियो को गौर से देखने पर वीडियो में कही जा रही बातों और हार्दिक पंड्या के लिप मूवमेंट में हमें कृत्रिमता नजर आती है।
‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका Newschecker भी एक हिस्सा है, ने इस वीडियो को ट्रूमीडिया के डीपफेक डिटेक्टर के माध्यम से जांचा। जांच के दौरान ट्रूमीडिया ने ऑडियो और वीडियो दोनों को अत्यधिक संदिग्ध माना है। साथ ही ट्रूमीडिया की जांच में ऑडियो में AI की मदद से की गई हेरफेर के पर्याप्त सबूत पाए गए हैं।
जांच में पाया गया कि वीडियो में सिंथेटिक ऑडियो के इस्तेमाल के साथ-साथ एआई का उपयोग कर फेस मैनीपुलेशन भी किया गया है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि हार्दिक पंड्या द्वारा कसीनो एप का प्रमोशन नही किया गया है। डीपफेक वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Altered Video
Sources
Video shared by ESPN.
Analysis By DAU Through TrueMedia
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z