Authors
Claim
केरल के एक कॉलेज फंक्शन में हुए ड्रेस कंपटीशन के टॉप 3 में चुनी गई महिला के ड्रेस की यह तस्वीर।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
सोशल मीडिया पर एक महिला की पारंपरिक परिधान पहने एक तस्वीर वायरल हो रही है। महिला ने राजस्थानी परिधान का घाघरा पहना हुआ है, जिसके चलते उसके पैर नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इस ड्रेस को केरल के एक कॉलेज में आयोजित हुए ड्रेस कॉम्पिटिशन में टॉप तीन में चुना गया है।
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें ADS SPOT नामक वेबसाइट पर मिली। ‘गर्ल फ्रॉम राजस्थान’ शीर्षक के साथ इस तस्वीर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस तस्वीर को फ़ोटोग्राफर अमोल जाधव ने एक विज्ञापन के लिए खींचा था। जिसे अप्रैल 2011 में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस और होम अप्लायंसेस बनाने वाली कंपनी मॉर्फी रिचर्ड्स के एपिलेटर प्रोडक्ट के लिए प्रिंट विज्ञापन में रिलीज़ किया गया था।
जांच के दौरान हमने पाया कि इस विज्ञापन को विज्ञापन एजेंसी ‘कॉन्ट्रैक्ट’ द्वारा बनाया गया था। जिन्होंने इसे मॉर्फी रिचर्ड्स के एपिलेटर प्रोडक्ट की विज्ञापन श्रंखला में इसी प्रकार की एक और तस्वीर के साथ रिलीज़ किया था। ऐसी ही दूसरी तस्वीर में इस तस्वीर की तरह ही एक महिला की साड़ी के निचले हिस्से को कैंची की मदद से काटा हुआ दिखाया गया है।
जांच में आगे यह तस्वीर हमें विज्ञापनों से संबंधित वेबसाइट ‘ऐड्स ऑफ़ द वर्ल्ड’ पर भी मिली। यहाँ दी गई जानकारी से भी इस बात की पुष्टि होती है कि लगभग 13 साल पहले भारत में प्रकाशित हुई यह तस्वीर ‘साड़ी में लड़की, राजस्थान की लड़की’ शीर्षक वाले एक विज्ञापन अभियान का हिस्सा थी। इसे मॉर्फी रिचर्ड्स ब्रांड के एपिलेटर प्रोडक्ट के लिए विज्ञापन एजेंसी: कॉन्ट्रैक्ट द्वारा बनाया गया था।
अप्रैल, 2011 में प्रकाशित हुए पैरों से बाल हटाने के इस विज्ञापन में तस्वीर के साथ कहा गया था, “मॉर्फी रिचर्ड्स एपिलेटर के साथ अपने पैरों का पूरा लाभ उठाएँ, जो आपके बालों को जड़ से धीरे-धीरे हटाता है और आपको लंबे समय तक चिकनी और रेशमी त्वचा देता है। पैर इतने खूबसूरत हैं कि आप बस उन्हें दिखाना चाहते हैं।”
देसी क्रिएटिव और आई क्वाड्स जैसी विज्ञापन संबंधी वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी से इस बात की पुष्टि होती है कि यह मॉर्फी रिचर्ड्स एपिलेटर के लिए बनाये गए विज्ञापन की तस्वीर है।
फोटोग्राफर अमोल जाधव ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसे मॉर्फी रिचर्ड्स एपिलेटर से संबंधित बताया है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल तस्वीर केरल के कॉलेज में हुए किसी ड्रेस काम्पटिशन की नहीं, बल्कि मॉर्फी रिचर्ड्स नामक कंपनी द्वारा साल 2011 में बनाए गए एक विज्ञापन की है।
Result: False
Sources
Website ADS SPOT.
Website adsoftheworld.com.
Website desicreative.com.
Photo shared by Photographer Amol Jadhav on Behance.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z