Authors
Claim
फ्रांस में मुस्लिम पार्टी के चुनाव जीतने पर मुस्लिम समुदाय के लोग फ्रांसीसी नागरिकों की हत्या कर रहे हैं।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। (चेतावनी: वीडियो के दृश्य विचलित करने वाले हैं.)
Fact
फ्रांस में हुए हालिया चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। लेफ्ट पार्टियों के गठबंधन न्यू पॉपुलर फ्रंट को सबसे अधिक 182 सीटें मिली है और राष्ट्रपति मैक्रों के नेतृत्व वाले सेंट्रिस्ट गठबंधन ने 168 सीटें हासिल की है। वहीं, दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली को 143 सीटें मिली है।
इस बीच खून से लथपथ लाशों के एक विचलित करने वाले वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फ्रांस में मुस्लिम पार्टी के चुनाव जीतने पर मुसलमान फ्रांसीसी नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 15 जुलाई 2016 के सोशल मीडिया पोस्ट्स में वायरल वीडियो के दृश्य नजर आये, जिन्हें यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
जाँच के दौरान यह वीडियो हमें रेडियो सोनोरा 96.9 एफएम के आधिकारिक एक्स पेज द्वारा 16 जुलाई 2016 को किये गए पोस्ट में भी मिला।
पोस्ट में दी गई जानकारी में इसे ‘फ्रांस ट्रक अटैक’ का बताया गया है। अब हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें 15 जुलाई 2016 को एनडीटीवी द्वारा किया गया एक्स पोस्ट और न्यूज़ रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्रांस के नीस रिसॉर्ट में बैस्टिल डे आतिशबाजी प्रदर्शन का आनंद ले रहे लोगों की भीड़ को एक ट्रक ने कुचल दिया था, जिसमें 84 लोगों की मौत हो गई। इस हमले को फ्रांस के तात्कालिक राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने “आतंकवादी” हमला करार दिया था।
16 जुलाई 2016 को एनबीसी द्वारा प्रकशित रिपोर्ट में बताया गया है कि 31 वर्षीय अपराधी मोहम्मद लाहोएज बौहलेल ने एक किराए के सफेद ट्रक का इस्तेमाल भीड़ में घुसकर पैदल चलने वालों को कुचलने के लिए किया, जिसमें 10 बच्चों सहित 84 लोग मारे गए और 202 घायल हो गए।
जाँच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि 2016 में फ्रांस के नीस में हुए आतंकवादी हमले के बाद का वीडियो, फ्रांस के हालिया चुनाव परिणाम से जोड़कर फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Report published by NDTV on 15th July 2016.
Report published by NBC on 16th July 2016.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z