Authors
Claim
कराची में आये तेज तूफान में पत्ते की तरह उड़ रहे लोगों का वीडियो।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
पाकिस्तान के कराची का बताकर शेयर किये गए वीडियो की पड़ताल के दौरान वीडियो को गौर से देखने पर हमें कई जगह चीनी भाषा में लिखे बोर्ड्स नजर आये।
जांच में आगे गूगल ट्रांसलेट की मदद से अनुवाद करने पर एक बोर्ड पर हमें ‘चीन’ लिखा हुआ भी मिला।
कुछ की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो के कुछ हिस्से हमें चीन के एक लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म बिलिबिली पर मिले, जिन्हें यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है। 26 जुलाई 2023 को इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए बिलबिली यूजर ने कैप्शन में इसे 24 जुलाई 2023 को, शांक्सी प्रांत के चांगझी में ताइहांग माउंटेन ग्रांड कैन्यन में आये तूफान का बताया था।
6 नवंबर 2023 को पोस्ट की गई दूसरी क्लिप को यूज़र ने चीन के हार्बिन शहर में हुई भारी बर्फबारी के दौरान का बताया है।
जांच के दौरान वायरल वीडियो में नजर आ रहा क्लिप हमें न्यूयॉर्क पोस्ट नामक न्यूज़ मीडिया वेबसाइट के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी मिला। पोस्ट के कैप्शन में भी इसे चीन के शेडोंग, देझोउ में आए तूफान में फंसी मां और बेटी का बताया गया है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि चीन में आए तूफान की क्लिप्स को जोड़कर बनाये गए वीडियो को कराची का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Google Translate
Bilibili – a video sharing platform based in China.
Facebook post by New York Post.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z