Authors
Claim
शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा द्वारा एविएटर प्ले एप का प्रमोशन किया गया।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
जांच की शुरुआत में हमने ‘शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा द्वारा एविएटर प्ले एप का प्रमोशन’ की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें इससे संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
वीडियो के की-फ्रेम्स की मदद से गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 11 मई 2023 को जेनिफर हडसन शो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का इंटरव्यू मिला। मिलान करने पर हमने पाया कि वायरल क्लिप इसी इंटरव्यू से लिया गया है। करीब एक साल पुराने इस इंटरव्यू के दौरान कहीं भी वे एविएटर प्ले एप का प्रमोशन नहीं कर रहीं थी।
खोजने पर हमें 25 जनवरी 2017 को बीबीसी द्वारा शेयर किया गया अभिनेता शाहरुख़ खान का इंटरव्यू मिला। मिलान करने पर हमने पाया कि वायरल क्लिप इसी इंटरव्यू से लिया गया है। करीब पांच साल पुराने इस इंटरव्यू के दौरान कहीं भी वे एविएटर प्ले एप का प्रमोशन नहीं कर रहे थे।
गौर से देखने पर वीडियो में कही जा रही बातों और शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा के लिप मूवमेंट में हमें कृत्रिमता नजर आती है।
‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका Newschecker भी एक हिस्सा है, ने इस वीडियो को ट्रूमीडिया के डीपफेक डिटेक्टर के माध्यम से जांचा। जांच के दौरान ट्रूमीडिया ने ऑडियो और वीडियो दोनों को संदिग्ध माना है। साथ ही ट्रूमीडिया की जांच में डीपफेक के पर्याप्त सबूत पाए गए हैं।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा द्वारा एविएटर प्ले एप का प्रमोशन नही किया गया है। डीपफेक वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Altered Video
Sources
Jennifer Hudson Show
BBC
Analysis By DAU Through TrueMedia
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z