बुधवार, मई 1, 2024
बुधवार, मई 1, 2024

होमFact CheckFact Check: बांग्लादेशी इस्लामिक संगठन का एडिटेड लेटर लव जिहाद के फर्जी...

Fact Check: बांग्लादेशी इस्लामिक संगठन का एडिटेड लेटर लव जिहाद के फर्जी दावे के साथ वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
बांग्लादेशी इस्लामिक संगठन ने हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने के लिए मूल्य तय किए हैं.
Fact
नहीं, वायरल लेटर एडिटेड है.

सोशल मीडिया पर एक बांग्लादेशी इस्लामिक संगठन का कथित लेटर वायरल हो रहा है, जिसे लव जिहाद के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. वायरल दावे में कहा जा रहा है कि बांग्लादेशी इस्लामिक संगठन ने हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने के लिए मूल्य तय किए हैं.

हालांकि, हमने अपनी जांच में यह पाया कि वायरल लेटर एडिटेड है. बांग्लादेशी इस्लामिक संगठन ने भी इसे फ़र्ज़ी बताया है.

वायरल लेटर में बांग्ला टेक्स्ट मौजूद है. वहीं, लेटर पैड के उपरी हिस्से में अंग्रेज़ी में Bangladesh Jamiyat Ahl-Al-Hadith लिखा हुआ है. उसके नीचे लेटर या पत्रांक का संदर्भ क्रमांक और उसे जारी करने की तारीख बांग्ला में लिखी हुई है.

वायरल लेटर को लव जिहाद वाले कैप्शन के साथ शेयर करते हुए एक वेरिफाईड यूज़र ने लिखा है, “ये होता है लव जिहाद. हिंदू लड़की पटाने का रेट लिस्ट. नामशूद्र (दलित) लड़की के 50 हजार. भारतीय बंगाली लड़की के 2 लाख. ब्राह्मण लड़की के 3 लाख. पूरे परिवार के 5 लाख”.

   Courtesy: X/iabhay_pratap

इसके अलावा भी कई वेरिफाईड एक्स अकाउंट से इस कथित लेटर को लव जिहाद के दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

Fact Check/ Verification

Newschecker ने सबसे पहले उक्त बांग्लादेशी इस्लामिक संगठन के आधिकारिक वेबसाइट खंगाला. इस दौरान हमें 6 फ़रवरी 2022 को जारी किया गया एक लेटर मिला.

   Courtesy: jamiyat.org.bd

इस लेटर में दी गई जानकारी के अनुसार, इस्लामिक संगठन बांग्लादेश जमीयत अहल-अल-हदीस ने 5 फ़रवरी 2022 को अपने गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग बुलाई थी. जिसमें उन्होंने मुस्लिम लोगों के बीच कुरान और हदीस की शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्णय लिया था. इसके लिए उन्होंने अपने संगठन के तहत आने वाले सभी जिलों की मस्जिद में कुरान और हदीस की क्लास शुरू करने की भी बात कही थी. इसी को लेकर संगठन के अध्यक्ष डॉ अब्दुल्लाह फारूक और सेक्रेटरी डॉ मुहम्मद शाहिदुल्लाह खान की तरफ से संगठन के सभी जिलाध्यक्षों को यह लेटर जारी किया गया था.

जब हमने वायरल लेटर से इस लेटर का मिलान किया तो पाया कि दोनों में एक ही संदर्भ क्रमांक 45/02/22/92 और उसे जारी करने की तारीख 6 फ़रवरी 2022 लिखी हुई है.

xr:d:DAFREJ5_Wwg:274,j:8473946426594923645,t:24040316

हमारी अभी तक की जांच से यह तो साफ़ हो गया कि वायरल लेटर एडिटेड है. असल लेटर में कथित लव जिहाद जैसी किसी बात का ज़िक्र नहीं है.

इसके बाद हमने अपनी जांच को पुख्ता करने के लिए उक्त संगठन के ऑफिस सचिव शेख रबिउल आलम से भी संपर्क किया. उन्होंने भी वायरल दावे का खंडन किया और इसे फ़र्ज़ी बताया.

क्या है बांग्लादेश जमीयत अहल-अल-हदीस?

बांग्लादेश जमीयत अहल-अल-हदीस एक इस्लामिक संगठन है, जिसका मुख्यालय ढाका के उत्तर जतराबारी में स्थित है. इस संगठन का मुख्य उद्देश्य इस्लामिक एकता और इस्लामिक शिक्षा को बढ़ावा देना है. 

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल लेटर एडिटेड है. असल लेटर में लव जिहाद जैसे किसी भी दावे का ज़िक्र नहीं किया गया है.

Result: False

(न्यूजचेकर बांग्लादेश टीम के सदस्य रिफत के इनपुट के साथ)

Our Sources
Letter issued by Bangladesh Jamiyat Ahl-Al-Hadith on 6th Feb 2022
Telephonic Conversation with office secretary Sheikh Rabiul Alam

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular