शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2024
शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2024

HomeFact Checkफैक्ट चेक: क्या आतिशी ने मुस्लिम भीड़ के दवाब में जय श्री...

फैक्ट चेक: क्या आतिशी ने मुस्लिम भीड़ के दवाब में जय श्री राम बोलने के लिए मांगी माफ़ी? जानें सच

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
आतिशी मार्लेना ने मुस्लिम भीड़ के दवाब में जय श्री राम बोलने के लिए मांगी माफ़ी.

Fact
नहीं, वायरल दावा गलत है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना श्रीराम कॉलोनी गई और वहां उन्होंने जय श्रीराम बोल दिया. इसके बाद वहां मौजूद मुस्लिमों की भीड़ ने आपत्ति जताई, जिसके चलते आतिशी को माफ़ी मांगनी पड़ी.

हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है, यह वीडियो मार्च 2024 का है. उस समय आतिशी दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी में एक नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन करने गई थीं और वह श्रीराम कॉलोनी का नाम लेना भूल गईं. जिसके बाद लोगों द्वारा टोके जाने पर उन्होंने माफ़ी मांगते हुए श्रीराम कॉलोनी का नाम लिया था.

वायरल वीडियो करीब एक मिनट है, जिसमें कुछ लोग आतिशी के कार्यक्रम के दौरान हंगामा करते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं कि “यह श्रीराम कॉलोनी का स्कूल है”. इसके बाद आतिशी वीडियो में माफ़ी मांगती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में एक अन्य लड़की का वीडियो अलग से जोड़ा गया है, जिसमें वह यह कहती हुई नजर आ रही है कि “दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना श्री राम कॉलोनी में गई थी और वहां उन्होंने जय श्री राम बोल दिया. जिसके बाद तुरंत मुसलमानों की भीड़ उठी और हंगामा किया कि आपने जय श्री राम क्यों बोला? फिर आतिशी ने जयश्री राम बोलने के लिए तुरंत माफी मांग ली”.  

इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा हुआ है “दिल्ली की मंत्री आतिशी मारलेना श्री राम कॉलोनी में गई थी और वहां उन्होंने जय श्री राम बोल दिया तुरंत मुसलमानो की भीड़ उठी हंगामा किया कि आपने जय श्री राम क्यों बोला ? फिर आतिशी मारलेना ने तुरंत माफी मांग ली।  हिंदू भाइयों तुम उधर ब्राह्मण, क्षत्रिय, जाट, अगड़ा पिछड़ा दलित में बंटे रहो और उधर वह अपनी वोट बैंक की ताकत से जो चाह रहे हैं वह करवा रहे हैं और इन नेताओं का दोगलापन देखो वोट के लिए कुछ भी करते हैं”.


Courtesy: X/maheshyagyasain

Fact Check/Verification

Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जिसे हालिया दावे के साथ ही अप्रैल 2024 में एक X अकाउंट से शेयर किया गया था.

Courtesy: X/nandiniidnani69

करीब 1 मिनट 7 सेकेंड के वीडियो को देखने पर हमने पाया कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि “यह देश के सबसे डेंस्ली पोपुलेटेड इलाकों में से एक है”. तभी कुछ लोग कार्यक्रम में खड़े होकर हंगामा करते हुए यह कहने लगते हैं कि “श्रीराम कॉलोनी बोलो. ये श्री राम कॉलोनी का स्कूल है, खजूरी खास-खजूरी खास क्यों बोल रहे हो. श्री राम कॉलोनी बोलो. किसी को मालूम ही नहीं है”. इसके बाद आतिशी मंच से कहती हैं “बैठिए-बैठिए, मैं माफी मांगना चाहूंगी, श्री राम कॉलोनी का स्कूल. जहां श्री राम कॉलोनी के भी बच्चे पढ़ेंगे, खजूरी खास के भी बच्चे पढ़ेंगे, करावल नगर के भी बच्चे पढ़ेंगे और सोनिया विहार के भी बच्चे पढ़ेंगे.”

इसी दौरान हमें मंच पर लगे पोस्टर में “उत्तर पूर्व दिल्ली में भव्य स्कूल का शुभारंभ” लिखा हुआ दिखाई दिया, जिससे यह स्पष्ट हो रहा था कि यह कार्यक्रम किसी स्कूल के उद्घाटन का है. साथ ही ऊपर मिली जानकारियों से थोड़ा और पता लग रहा था कि यह वीडियो दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी के स्कूल उद्घाटन का है. 

ऊपर मिली जानकारियों के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें शिक्षा मंत्री आतिशी के फेसबुक पेज से 9 मार्च 2024 को किया गया पोस्ट मिला, जिसमें उक्त कार्यक्रम की तस्वीरें मौजूद थीं.

Courtesy: fb/atishiaap

इसके अलावा, हमें इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो शिक्षा निदेशालय दिल्ली के यूट्यूब अकाउंट से लाइव किया हुआ भी मिला. करीब 50 मिनट के इस वीडियो में हमें 32 मिनट से आतिशी का भाषण मिला. इसके अलावा, वीडियो में हमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते कुछ दृश्य भी देखने को मिले.

Courtesy: YT/Directorate of Education, GNCT of Delhi

पूरे भाषण को सुनने पर हमने पाया कि करीब 40 मिनट 30 सेकेंड पर आतिशी यह कहती हैं कि “हमने पिछले कई कुछ महीनों में कई स्कूलों का उद्घाटन किया. कई स्कूलों का शिलान्यास किया. लेकिन मैं आपको यह बात बताऊंगी कि अगर किसी एक स्कूल का उद्घाटन करने में मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई है तो इस खजूरी खास के स्कूल का उद्घाटन करने में हुई है. वह इसलिए है, क्योंकि यह जो इलाका है जो उत्तरी-पूर्वी दिल्ली है करावल नगर सोनिया विहार खजूरी खास, शायद यह देश के सबसे डेंसली पोपुलेटेड इलाकों में से एक है. मुझे पता है, पिछले कई सालों से नए स्कूल बनने के बावजूद हमारे सरकारी स्कूल के बच्चे छोटे-छोटे क्लासरूम में पढ़ रहे थे”. 

इसके बाद आतिशी कार्यक्रम में मौजूद लोगों से बैठने का अनुरोध करती है. तभी मंच पर ही मौजूद श्रीराम कॉलोनी के आप पार्षद मोहम्मद आमिल मलिक आतिशी के पास आकर कहते हैं कि “यह स्कूल श्रीराम कॉलोनी के नाम से है, खजूरीख़ास न बोलिए, श्रीराम कॉलोनी बोल दीजिए”. इसके बाद आतिशी फिर कहती हैं “बैठिए-बैठिए. मैं माफी मांगना चाहूंगी श्रीराम कॉलोनी निवासियों से. श्री राम कॉलोनी का स्कूल, जहां पर श्री राम कॉलोनी के भी बच्चे पढ़ेंगे, खजूरी खास के भी बच्चे पढ़ेंगे, करावल नगर के भी बच्चे पढ़ेंगे और सोनिया विहार के भी बच्चे पढ़ेंगे.” इसके बाद भीड़ ताली बजाने लगती है.

जांच के दौरान हमने श्रीराम कॉलोनी के पार्षद मोहम्मद आमिल मलिक से भी संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि “बीते 9 मार्च 2024 को शिक्षा मंत्री आतिशी श्रीराम कॉलोनी के स्कूल का उद्घाटन करने आई थीं. अपने संबोधन के दौरान वह श्रीराम कॉलोनी का नाम लेना भूल गई थीं. फिर लोगों द्वारा टोके जाने पर उन्होंने श्रीराम कॉलोनी के लोगों से माफ़ी मांगते हुए कॉलोनी का नाम लिया”.

Conclusion

जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि आतिशी द्वारा जय श्री राम बोले जाने के बाद माफ़ी मांगने का वायरल दावा गलत है. असल में श्रीराम कॉलोनी के लोग कॉलोनी का नाम नहीं लिए जाने की वजह से हंगामा कर थे.

Result: False

Our Sources
Tweet by one X account on 12th April 2024
Video streamed by Directorate of Education, GNCT of Delhi Youtube account
Telephonic Conversation With AAP Councillor Mohammad Aamil Malik

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular