Authors
Claim
यह तस्वीर इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हालिया हमले की है.
Fact
नहीं, यह तस्वीर तेहरान की एक रिफाइनरी में साल 2021 में लगी आग की है.
फिलीस्तीन और लेबनान के बाद अब इजरायल ने ईरान पर भी हमले शुरू कर दिए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे हालिया हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है.
बीते 1 अक्टूबर को ईरान ने इसराइल पर मिसाइल हमला किया था. अब इजरायल ने भी इसके जवाब में ईरान के कुछ सैन्य ठिकानों पर हमले किए है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसने ख़ुफ़िया सूत्रों की मदद से ईरान के मिसाइल संयंत्रों पर हमले किए हैं.
वायरल तस्वीर में एक जगह पर आग की लपेटें और धुआं दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर को वायरल दावे से शेयर करते हुए लिखा गया है, “इजराइल ने ईरान पर हमला बोला, तेहरान में जोरदार धमाके”.
यह तस्वीर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर की गई है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए रिवर्स इमेज सर्च किया तो द टाइम्स ऑफ इजरायल की वेबसाइट पर 2 जून 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली.
समाचार एजेंसी एपी के हवाले से प्रकाशित इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर भी मौजूद थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि 2 जून 2021 को ईरान की राजधानी तेहरान में मौजूद टोंडगुयान पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी में आग लग गई थी. हालांकि आग लगने के कारणों का कोई उल्लेख नहीं किया गया था. रिपोर्ट में मौजूद ईरान के सरकारी अधिकारियों के बयान ने इसकी पुष्टि की थी.
इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि वायरल तस्वीर एएफपी के फोटोग्राफर अत्ता केनारे ने खींची थी. संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें एएफपी फोरम की वेबसाइट पर भी यह तस्वीर मिली. तस्वीर में मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि यह तस्वीर ईरान की राजधानी तेहरान में 2 जून 2021 को रिफाइनरी में लगी आग के दौरान खींची गई थी.
हमें इससे जुड़ी न्यूज रिपोर्ट सीएनएन की वेबसाइट पर भी मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 2 जून 2021 को तेहरान के टोंडगुयान पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी में आग लगने की वजह से करीब 11 लोग जख्मी हो गए थे. रिपोर्ट में तेहरान के क्राइसिस मैनेजमेंट अधिकारी के हवाले से यह भी बताया गया था कि रिफाइनरी में आग लिक्विड गैस पाइपलाइन में लीक की वजह से लगी थी. बाद में इस घटना के जांच के आदेश भी दिए गए थे.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर साल 2021 में तेहरान की रिफाइनरी में लगी आग का है.
Result: Missing Context
Our Sources
Image available on AFP Forum
Article published by Times of Israel on 2nd June 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z