Authors
Claim
हाई ब्लड प्रेशर का इलाज बताते डॉ. नरेश त्रेहन का वीडियो।
Fact
हाई ब्लड प्रेशर के इलाज का प्रचार करते डॉ. नरेश त्रेहन का वीडियो डीपफेक है।
सोशल मीडिया पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेश त्रेहन हाई ब्लड प्रेशर के इलाज का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे कहते हैं कि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक 30 सेकंड की विधि का पालन कर घर बैठे रोग से छुटकारा पाया जा सकता है। विधि की वीडियो देखने के लिए वे लोगों से एक लिंक पर क्लिक करने का अनुरोध करते नजर आते हैं। जांच में हमने पाया कि डॉ नरेश त्रेहन का यह वीडियो डीपफेक है।
स्वास्थ्य के बारे में थोड़ा नामक फेसबुक पेज से किये गए पोस्ट (आर्काइव) में लिखा है, “हाई ब्लड प्रेशर से निपटने के सरकारी कार्यक्रम में इस 5 सेकेंड के तरीके को शामिल किया गया, क्योंकि इसकी मदद से 87 हजार भारतीयों को हाई ब्लड प्रेशर से छुटकारा मिल गया।”
Fact
दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘डॉ. नरेश त्रेहन ने हाई ब्लड प्रेशर के इलाज का प्रचार किया’ की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो।
गौर से सुनने पर वीडियो में डॉक्टर द्वारा बोली जा रही बातें स्क्रिप्टेड प्रतीत होती हैं। जांच में आगे हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें इस वीडियो से मिलते दृश्यों का वीडियो मेदांता अस्पताल के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर नजर आया। “डॉ. नरेश त्रेहन से जानें कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण से कैसे बचें|” कैप्शन के साथ 5 मार्च 2020 को शेयर किए गए ओरिजिनल वीडियो में नरेश त्रेहन कोरोना महामारी से बचने के बारे में बात कर रहे थे। मिलान करने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो को इस वीडियो से ही लिया गया है। इस वीडियो में वे कहीं भी हाई ब्लड प्रेशर या उसके इलाज की बात करते नजर नहीं आते हैं।
अब हमने वायरल वीडियो में AI से की गई छेड़छाड़ की जांच के लिए ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) को भेजा। डीपफेक एनालिसिस यूनिट ने इस वीडियो को ट्रूमीडिया और हिया के डीपफेक डिटेक्टर से जांचा। जांच के दौरान इस वीडियो की ऑडियो में AI की मदद से की गई हेरफेर के पर्याप्त सबूत पाए गए हैं। जांच में पाया गया कि वीडियो में सिंथेटिक ऑडियो के इस्तेमाल के साथ-साथ AI का उपयोग कर फेस मैनीपुलेशन भी किया गया है।
ट्रूमीडिया को फेस मैनीपुलेशन और आवाज में हेरफेर के पर्याप्त सबूत मिले हैं। साथ ही ट्रूमीडिया ने ऑडियो ट्रांसक्रिप्ट को भी अत्यधिक संदिग्ध पाया है। ट्रूमीडिया ने पाया कि इस वीडियो में इस्तेमाल की गई ऑडियो AI जेनरेटेड है। हिया ऑडियो डिटेक्टर को ऑडियो में AI जनरेटेड होने के पुख्ता संकेत मिले हैं।
न्यूज़चेकर ने पहले भी इस प्रकार के दावों का फैक्ट चेक किया है, जहाँ जानी-मानी शख्सियतों के डीप-फेक वीडियो के साथ फ़र्ज़ी दावे वायरल हुए। ऐसे अन्य फैक्टचेक यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ें।
पढ़ें: स्टेज पर दूल्हे के साथ नजर आ रही दुल्हन की यह तस्वीर एआई जनरेटेड है
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि हाई ब्लड प्रेशर का इलाज बताते डॉ. नरेश त्रेहन का यह वीडियो डीपफेक है।
Result: Altered Media
Sources
TrueMedia.
Hiya Deepfake voice detector.
Video shared on Youtube channel of Medanta on 5th March 2020.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z