Authors
Claim
जनवरी 2025 में कोरोना वापस लौट रहा है।
Fact
यह वीडियो साल 2022 का है।
सोशल मीडिया पर रिपब्लिक भारत के न्यूज़ क्लिप के साथ यह दावा शेयर किया जा रहा है कि भारत में कोरोना फिर से लौट रहा है। कहा जा रहा है कि भारत में जनवरी 2025 में कोविड-19 की चौथी लहर आ रही है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो साल 2022 का है।
वायरल वीडियो पर रिपब्लिक भारत का लोगो लगा हुआ है और यह किसी न्यूज़ शो का प्रतीत होता है। क्लिप में रिपब्लिक टीवी के एंकर कहते नजर आ रहे हैं कि “जानलेवा हो सकती है जनवरी। जनवरी आने वाली है और बताया जा रहा है ये जो चीन में हालात है ये नहीं संभले तो हालात खराब भी हो सकते हैं। चीन में अभी भी लाशें पटी हुई हैं…अगले 40 दिन सतर्क रहने की आवश्यकता है।”
20 दिसंबर 2024 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट (आर्काइव) में वायरल क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि जनवरी 2025 में कोरोना लौट रहा है। ऐसे अन्य वायरल पोस्ट्स यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
यह दावा हमें व्हाट्सएप टिप-लाइन (9999499044) पर भी मिला है।
पढ़ें: क्या फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनाया इस्लाम धर्म? नहीं, वायरल तस्वीरें AI जनरेटेड हैं
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें जनवरी 2025 में कोरोना के लौटने की जानकारी देती कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
अब हमने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर कोविड-19 से संबंधित जानकारी खोजी। इस दौरान हमने पाया कि इस समय देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या सिर्फ 11 है, जबकि वायरल क्लिप में बढ़ते मामलों पर चिंता जताई गई है। जांच के दौरान हमने पाया कि भारत सरकार या स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कोरोना पर किसी प्रकार की एडवाइज़री या बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर नहीं की गई है।
पड़ताल में आगे हमने वीडियो को गौर से देखा। इस क्लिप पर हमें रिपब्लिक भारत का लोगो, एंकर सैयद सुहैल और सैयद सुहैल द्वारा होस्ट किया जाने वाला कार्यक्रम ‘ये भारत की बात है’ लिखा नजर आया। प्राप्त जानकारी के साथ हमने रिपब्लिक भारत के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ‘ये भारत की बात है’ विद सैयद सुहैल‘ कार्यक्रम की लिस्ट को खंगाला। इस दौरान वायरल क्लिप वाला वीडियो हमें पिछले छः महीने के किसी कार्यक्रम में नजर नहीं आया।
अब हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को गूगल पर खोजा। इस दौरान इस क्लिप का लंबा वर्जन 31 दिसंबर 2022 को किये गए फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में नजर आया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि शेयर किया गया वीडियो पुराना है। पूरा वीडियो सुनने पर जानकारी मिलती है कि न्यूज एंकर, इसमें जनवरी 2023 में कोविड की चौथी लहर की भविष्यवाणी करते हुए लोगों को अगले 40 दिन सतर्क रहने की सलाह दे रहे थे।
जांच में आगे हमने पाया कि ‘भारत में जिंगपिंग का जासूस’ शीर्षक के साथ किये गए इस एपिसोड का लाइव लिंक रिपब्लिक भारत के आधिकारिक एक्स अकाउंट से 29 दिसंबर 2022 को शेयर किया गया था। हालाँकि, लिंक पर क्लिक करने पर हमने पाया कि यह एपिसोड अब उनके यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया है। लेकिन जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल क्लिप हालिया नहीं, बल्कि 2022 का है।
पढ़ें: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी की पहली तस्वीर बताकर शेयर की जा रही है AI जनरेटेड तस्वीर
Conclusion
जांच में हमने पाया कि साल 2022 का वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। साल 2025 के जनवरी महीने में कोरोना वायरस की चौथी लहर आने की बात फर्जी है।
Result: False
Sources
Official website of Ministry of Health and Family Welfare.
Facebook post dated 31st December 2022.
X post by official Republic Bharat dated 29th December 2022.
Official Youtube channel of Republic Bharat.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z