Authors
Claim
सड़क पर हुए गड्ढों की यह तस्वीर दिल्ली की है.
Fact
वायरल तस्वीर एडिटेड है.
सड़क पर बने गड्ढों की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिल्ली का बताया जा रहा है. हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. मूल तस्वीर भी दिल्ली की ही है, लेकिन उसमें उतने गड्ढे नहीं हैं, जितने वायरल तस्वीर में दिखाए गए हैं.
वायरल तस्वीर में एक सड़क पर कई गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. उसी सड़क पर एक मोटरसाइकिल सवार गुजरता दिखाई दे रहा है. यह तस्वीर भाजपा के लोगो के साथ शेयर की गई और टेक्स्ट में लिखा हुआ है :दिल्ली का सच, सड़कों पे गड्ढ़े”.
यह तस्वीर भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अपने X अकाउंट से शेयर किया है.
वहीं।, दिल्ली भाजपा ने भी यह तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर की है.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें गेटी इमेज की वेबसाइट पर मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली, जो 30 सितंबर 2024 को अपलोड की गई थी. रिपोर्ट में इस तस्वीर को दिल्ली के कालकाजी के आउटर रिंग रोड का बताया गया था.
हालांकि, वायरल तस्वीर और असल तस्वीर में कई असामनताएं थीं, जैसे असल तस्वीर में इस तरह के गड्ढे मौजूद नहीं हैं, जैसा वायरल तस्वीर में दिखाया गया है. इसके अलावा वायरल तस्वीर में उक्त शख्स ने नीले रंग की हेलमेट पहनी है, जबकि असल तस्वीर में उजले रंग की हेलमेट मौजूद है. आप इन असमानताओं और समानताओं को नीचे देख सकते हैं.
इसके अलावा, हमें गेटी इमेज की वेबसाइट पर इससे जुड़ी कई अन्य तस्वीरें मिली, जो 30 सितंबर 2024 को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सड़क निरीक्षण के दौरान कालकाजी इलाके में खींची गई थीं. इन सभी तस्वीरों में सड़कों में मौजूद कुछ गड्ढों को देखा जा सकता है, लेकिन वायरल तस्वीर जैसे गड्ढे मौजूद नहीं हैं.
जांच में हमें इससे जुड़ी वीडियो रिपोर्ट द इकनोमिक टाइम्स के यूट्यूब अकाउंट पर भी प्राप्त हुई. रिपोर्ट में बताया गया था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 30 सितंबर 2024 को सड़क में बने गड्ढों का निरीक्षण किया था और दिवाली से पहले सभी सडकों के गड्ढा मुक्त होने की बात कही थी.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है और असल तस्वीर में उतने गड्ढे नहीं हैं, जितने वायरल तस्वीर में दिखाए गए हैं.
Result: Altered Image
Our Sources
Images Available on Getty Images
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z